शबाना आजमी के जन्मदिन पर जानें उनके बारे में खास बातें

लगभग 100 से भी ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री शबाना आजमी का आज(18 सितंबर) जन्मदिन है, कमर्शियल और आर्ट दोनों विधाओं में पारंगत शबाना के जन्मदिन पर आइए जानते हैं कुछ खास बातें.

Advertisement
शबाना आजमी शबाना आजमी

पूजा बजाज

  • मुंबई,
  • 17 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

लगभग 100 से भी ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री शबाना आजमी का आज(18 सितंबर) जन्मदिन है, कमर्शियल और आर्ट दोनों विधाओं में पारंगत शबाना के जन्मदिन पर आइए जानते हैं कुछ खास बातें:

1. शबाना आजमी का जन्म 18 सितम्बर 1950 को हैदराबाद के उस हिस्से में हुआ था जो अब तेलंगाना में आता है.

2. शबाना के पिता मशहूर शायर कैफी आजमी थे, जिनके शायरी की मिसाल आज भी दी जाती है और उनकी मां शौकत आजमी उस जमाने की बेहतरीन थिएटर आर्टिस्ट्स में से एक हैं.

Advertisement

3. शबाना का फिल्म मेकर शेखर कपूर के साथ लगभग सात साल का लंबा रिलेशनशिप था, जो बाद में टूट गया. और शबाना ने मशहूर गीतकार और राइटर जावेद अख्तर से 9 दिसंबर 1984 में निकाह कर लिया.

4. शबाना आजमी को अपने दौर में स्मिता पाटिल की ही तरह बेस्ट एक्ट्रेस में गिना जाता था.

5. शबाना आजमी की सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री गजब की थी और दोनों ने 7 सुपरहिट फिल्में दी हैं.

6. फिल्मों में आने से पहले शबाना ने मशहूर फिल्म इंस्टीट्यूट 'एफटीआईआई' से एक्टिंग की पढ़ाई भी की.

7. शबाना आजमी की 1974 में रिलीज हुई पहली फिल्म 'अंकुर' ने उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का 'नैशनल अवॉर्ड' भी जिताया था.

8. शबाना आजमी ने अक्षय कुमार और नंदिता दास के साथ 'वाटर' फिल्म के लिए अपने बाल मुंडवा लिए थे लेकिन किन्ही कारणों से फिल्म पर रोक लगा दी गई थी और बाद में नयी स्टार कास्ट के साथ दुबारा फिल्म बनायी गई.

Advertisement

9. शबाना आजमी को बेहतरीन एक्टिंग के लिए 5 बार बेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर नैशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. और नेशनल अवॉर्ड दिलवाने वाली फिल्में थीं, अंकुर(1975), अर्थ (1983), खंडहर(1984), पार(1985) और गॉडमदर (1999) थी.

10. शबाना आजमी को भारत सरकार की तरफ से 1988 में 'पद्मश्री' और 2012 में 'पद्म भूषण' सम्मान दिया गया.

इनपुट: विकिपीडिया, आइएमडीबी, गोमोलो

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement