टीवी पर अलिफ लैला जैसा शो करना चाहते हैं फवाद खान

बॉलीवुड में इन दिनों काफी एक्टिव फवाद खान टीवी का जाना-पहचाना चेहरा रहे हैं. 'दास्तान', 'हमसफर' और 'जिंदगी गुलजार' है जैसे सीरियल्स से लोकप्रियता बटोर चुके हैं.अब उनका ख्वाब टीवी पर कुछ खास तरह का काम करने का है.

Advertisement
फवाद खान फवाद खान

नरेंद्र सैनी / पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

बॉलीवुड में इन दिनों काफी एक्टिव फवाद खान टीवी का जाना-पहचाना चेहरा रहे हैं. 'दास्तान', 'हमसफर' और 'जिंदगी गुलजार' है जैसे सीरियल्स से लोकप्रियता बटोर चुके हैं.

भारतीय टीवी के बारे में उनका मानना है कि पाकिस्तानी और भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री की तुलना नहीं करनी चाहिए क्योंकि दोनों की अगर कुछ खासियत हैं तो कुछ कमजोरियां भी हैं. फवाद को लगता है, 'मैं अलिफ लैला का कहानियों को दोबारा से बनते देखना चाहूंगा. इन कहानियों से हम अच्छी-तरह वाकिफ हैं. मैं इस तरह के टीवी कंटेंट में काम करना चाहूंगा. अगर इस तरह का कोई काम मुझे मिला तो मैं बिना किसी सवाल जवाब के उसके लिए हां कर दूंगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement