फादर्स डे के मौके पर हर कोई अपने पिता संग खूबसूरत फोटोज शेयर कर रहा है. बॉलीवुड के भी सेलेब्स भी अपने पिता संग बिताए अच्छे दिनों को याद कर रहे हैं. अब करीना कपूर ने फादर्स डे पर अपने बेटे तैमूर के लिए एक स्पेशल मैसेज लिखा है. उन्होंने तैमूर को विश्वास दिलाया है कि उनके पिता हमेशा उनके साथ रहेंगे.
फादर्स डे पर करीना का तैमूर को मैसेज
करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. फोटो में सैफ और तैमूर दोनों साथ नजर आ रहे हैं. एक तरफ सैफ अपने नवाबी स्टाइल में नजर आ रहे हैं तो वही तैमूर काफी क्यूट लग रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए करीना ने एक खूबसूरत कैप्शन लिखा है. वो लिखती हैं- तुम्हारे पापा हमेशा तुम्हारे पीछे खड़े रहेंगे.
करीना का ये कैप्शन इस समय सभी का दिल जीत रहा है. फादर्स डे के दिन करीना का तैमूर को ये विश्वास दिलाना सभी को पसंद आ रहा है. करीना इससे पहले भी तैमूर और सैफ की कई फोटोज शेयर कर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर पिता बेटे की ये बॉन्डिंग खूब ट्रेंड करती है. खुद करीना भी सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से रूबरू होती रहती हैं. फार्दस डे के ऊपर करीना ने भी अपने पिता रणधीर कपूर संग खूबसूरत फोटो शेयर की है.
अभिषेक बच्चन की वेबसीरीज का टीजर हुआ रिलीज, इस दिन आएगा ट्रेलर
मीरा राजपूत ने अपने पिता को विश किया फादर्स डे, पति शाहिद को बताया 'बेस्ट डैड'
आमिर संग आएंगी नजरवर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान आमिर खान संग फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं. फिल्म को इसी साल दिसंबर में रिलीज करने की तैयारी है. लेकिन कोरोना वयारस की वजह से इसे पोस्टपोन किया जा सकता है. इस समय फिल्म की शूटिंग भी रुकी हुई है.
aajtak.in