एक्टर फरहान अख्तर लंबे समय से शिबानी दांडेकर संग रिलेशनशिप में हैं. लॉकडाउन के बीच फरहान ने शिबानी संग तो क्वालिटी टाइम स्पेंड किया, लेकिन उनका दूसरा परिवार उन से दूर हो गया. वो लंबे समय तक अपने पिता जावेद अख्तर और शबाना आजमी से नहीं मिल पा रहे थे. अब जब देश में अनलॉक 1 चल रहा है, ऐसे में अब अख्तर परिवार ने फैमिली रीयूनियन किया है.
फरहान का परिवार संग रीयूनियन
शबाना आजमी ने सोशल मीडिया पर फैमिली रीयूनियन का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में फरहान, जावेद, शिबानी नजर आ रहे हैं. फरहान के दूसरे रिश्तेदार भी साथ बैठे हैं. हर कोई जश्न मना रहा है, स्वादिष्ट खाना खा रहा है और खूब मस्ती कर रहा है. सोशल मीडिया पर ये जश्न का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. हर कोई इस रीयूनियन वीडियो को एन्जॉय कर रहा है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए शबाना आजमी लिखती हैं- जब पूरा परिवार साथ होता है, तो सिर्फ स्वादिष्ट खाना मायने रखता है. वैसे वीडियो में शबाना अलग ही जोश में नजर आ रही हैं. वो परिवार के दूसरे सदस्यों में भी जोश भर रही हैं. लंबे समय बाद पूरे परिवार को साथ देख वो भी अपनी खुशी बयां नहीं कर पा रही हैं.
बिहार में रिया चक्रवर्ती पर केस दर्ज, सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
फादर्स डे पर अक्षय कुमार का इमोशनल पोस्ट, बेटी का मेरी गोद में सोना सुखद अनुभव
तूफान में आएंगे नजरवर्क फ्रंट की बात करें तो फरहान अख्तर फिल्म तूफान में नजर आने वाले हैं. फिल्म का डायरेक्शन राकेश ओमप्रकाश मेहरा कर रहे हैं. पिछली बार एक्टर को प्रियंका चोपड़ा संग स्काई इज पिंक में देखा गया था. फिल्म को दर्शकों का बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में जायरा वसीम का किरदार भी सभी को पसंद आया था. लेकिन बाद में जायरा ने बॉलीवुड से दूरी बना ली और धर्म का रास्ता पकड़ लिया.
aajtak.in