बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर पिछले काफी वक्त से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों की मोहब्बत सोशल मीडिया के जरिए कई बार लोगों के सामने आती रही है. हालांकि इस बात दोनों ने जब इंस्टाग्राम पर अपनी एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की तो लोगों ने उस पर मजे लेना शुरू कर दिया. दरअसल इस तस्वीर में दोनों के बालों पर सफेद रंग की कोई चीज नजर आ रही है जिसे लोगों ने डैंड्रफ कहना शुरू कर दिया.
तस्वीर को शिबानी दांडेकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा- Better Half. तस्वीर को हालांकि हजारों लोगों ने लाइक और शेयर किया लेकिन कुछ खुराफाती दिमाग ऐसे भी थे जिन्होंने दोनों के बालों पर पड़ी इस सफेद चीज को लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा- आपके बालों पर ये डैंड्रफ कहां से आ गया?
दूसरे ने लिखा- कुछ काम करो फिल्में बनाओ. एक अन्य ने तो शिबानी के प्रेग्नेंट होने तक का कयास लगा लिया और लिखा- क्या आप प्रेग्नेंट हो? क्योंकि आपका चेहरा थका हुआ है लेकिन बावजूद इसके आपके चेहरे पर ग्लो दिख रहा है. बता दें कि शिबानी और फरहान के इस साल शादी के बंधन में बंधने की प्रबल संभावनाएं हैं. दोनों सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और दोनों की तस्वीरें फैन्स को काफी लुभाती हैं.
कोरोना भगाने का टोटका, बनारस की गलियों में लिखा- 'ओ कोरोना कल आना'
द कपिल शर्मा शो पर भी कोरोना का कहर, कैंसिल करनी पड़ी शूटिंग
जल्द बॉक्सर के किरदार में आएंगे नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो फरहान ने पिछले काफी वक्त से बॉक्सिंग की तैयारी की है और वह अपनी अपकमिंग फिल्म तूफान में एक बॉक्स का ही किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म का पोस्टर रिलीज किया जा चुका है और फैन्स को इस फिल्म के ट्रेलर वीडियो का इंतजार है. हालांकि फिलहाल कोरोना वायरस की वजह से पूरी मनोरंजन इंडस्ट्री ठंडी पड़ी हुई है और किसी भी फिल्म को रिलीज नहीं किया जा रहा है.
aajtak.in