इस साल जो बॉलीवुड कपल शादी कर सकते हैं उनमें फरहान अख्तर और उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर भी शामिल हैं. पिछले दिनों तेजी से ये कपल चर्चा में आया. हाल ही में फरहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी और शिबानी की कई तस्वीरें शेयर की. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे शिबानी के साथ स्विमिंग पूल में एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में दोनों की बॉन्डिंग साफ झलक रही है.
स्विमिंग पूल में नहाते फरहान और शिबानी कंपलीट कपल नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर अपने आप में बेहद खूबसूरत लग रही है. इसे शेयर करते हुए फरहान अख्तर ने लिखा '' जब तक तुम मेरे साथ हो मैं तुम्हें कभी नहीं खोऊंगा. तुम बहुत खूबसूरत हो शिबानी.तुम्हें बहुत सारा प्यार'' . फरहान के ये शब्द बताते हैं कि वे शिबानी के कितने करीब हैं.
बता दें कि फरहान 2017 में अपनी पत्नी अधुना से अलग हो गए थे. इसके बाद अब उनका नाम शिबानी से जुड़ा है. कई बार इनके जल्द शादी करने की खबरें आई. शिबानी और फरहान के परिवार काफी करीब माने जाते हैं. शिबानी फरहान के बच्चों के साथ भी खूब समय बिताती हैं.
एक अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा- दोनों एक दूसरे को लेकर बहुत ज्यादा सीरियस हैं और फरहान के बच्चे भी अब शिबानी से काफी घुल मिल गए हैं. इसलिए अब यह बहुत जानी मानी बात है कि दोनों इस रिश्ते को जल्द अगले पायदान पर ले जाएंगे.
aajtak.in