Exclusive: 'किसने कहा कि मैं सलमान के लिए गाना नहीं गाऊंगा': अरिजीत सिंह

चर्चा थी कि अरिजीत सिंह ने सलमान खान के लिए भविष्य में कभी गाना ना गाने का फैसला लिया है लेकिन अब अरिजीत ने इन खबरों का खंडन किया है.

Advertisement
अरिजीत सिंह और सलमान खान अरिजीत सिंह और सलमान खान

पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

सलमान खान की अरिजीत सिंह से नाराजगी जगजाहिर है. कुछ महीने पहले ही अरिजीत ने फेसबुक पर सलमान खान से 'सुल्तान' में अपने गाए हुए गाने 'जग घूमया' को फिल्म में रखने की गुजारिश की थी. लेकिन सलमान खान नहीं माने और फिल्म से अरिजीत का वर्जन हटा दिया गया था.

इसी बीच खबर आई थी कि अरिजीत ने सलमान के लिए कभी गाना ना गाने का फैसला लिया है. अरिजीत से जुड़े सूत्र का कहना है, 'अरिजीत अब सलमान से माफी नहीं मांगेंगे और भविष्य में कभी उनके लिए गाएंगे भी नहीं.'

Advertisement

लेकिन अब खबर आई है कि अरिजीत ने इन खबरों का खंडन किया है. अरिजीत ने कहा, 'ये बिलकुल झूठ है. किसने कहा? मैं सलमान के लिए जल्द गाना गाऊंगा.'

 

बता दें कि सलमान ने भी 'जग घूमया' गाया था और उनका यह वर्जन काफी पॉपुलर भी हुआ था. 'सुल्तान ' सलमान की ब्लॉकबस्टर फिल्म्स में से एक है और इसने डोमेस्टिक मार्केट में 300 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए हैं. सलमान-अनुष्का स्टारर 'सुल्तान', 'पीके' और 'बजरंगी भाईजान' के बाद 300 करोड़ क्लब की तीसरी फिल्म भी बन गई है.

सलमान की अगली फिल्म कबीर खान की 'ट्यूबलाइट' है, जो 1962 के इंडो-चीन युद्ध पर आधारित है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement