नेपोटिज्म पर इमरान हाशमी बोले, 'अंकल महेश ना होते तो मैं एक्टर ही नहीं बनता'

बॉलीवुड में क्या रिश्तों के आधार पर काम मिलता है, इमरान हाशमी तो इस मामले में कंगना रनोट को कहीं न कहीं से सपोर्ट करते दिख रहे हैं...

Advertisement
इमरान हाशमी इमरान हाशमी

मेधा चावला

  • नई दिल्ली ,
  • 05 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

बॉलीवुड में चल रही नेपोटिज्म यानी भाई-भतीजावाद की बहस में अब एक नाम और जुड़ गया है. यह है सीरियल किसर कहे जाने वाले इमरान हाशमी का. उन्होंने इस बात को खुले दिल से स्वीकार किया है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म का चलन है. 

एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- हां, यह सभी बात है. मुझे सिर्फ इसी कारण से ब्रेक मिला था. यदि मेरे अंकल महेश भट्‌ट, जो प्रोड्यूसर-डायरेक्टर हैं, न होते तो मैं आज एक्टर न होता. इमरान ने कहा कि उनका केस थोड़ा सा अलग था. उन्होंने कहा कि मेरी ऐसी कोई खास इच्छा नहीं थी कि मैं एक्टर बनूं या इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनूं. लेकिन मैंने अपना कॉलेज पूरा किया और सीधा फिल्मों में आ गया.

Advertisement

अपने बेटे के बारे में बात करते हुए इमरान बोले- मैं अपने सात साल के बेटे अयान को कभी इस बात के लिए फोर्स नहीं करूंगा कि वह फिल्मों में आए. लेकिन यदि कल को वह फिल्मों में आना चाहे, तो उसके लिए रास्ता मुश्किल नहीं होगा, क्योंकि उसके पिता एक एक्टर और प्रोड़यूसर हैं. फिल्म इंडस्ट्री मेरे बेटे को उस इमेज में देखने की कोशिश करेगी, जो मेरी रही है. उसकी अपनी पहचान उससे दूर हो जाएगी. वे उसे एक फ्रेशर या आउटसाइडर के रूप में अपनी शुरुआत नहीं करने देंगे.

बता दें कि इस समय बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर तीखी बहस छिड़ी हुई है. करण जौहर के शो पर कंगना के कमेंट से ये बहस शुरू हुई थी और अब बॉलीवुड समय समय पर अपनी प्रतिक्र‍िया इस पर दे रहा है.          

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement