इन दिनों फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म में बनाने का चलन जोरों पर चल रहा है. इस सिलसिले में हाल ही में सेक्रेड गेम्स चर्चा में रही. इसे लोगों ने खूब पसंद किया. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी अब डिजिटल में कदम रखने जा रहे हैं. किताब दि बार्ड ऑफ ब्लड पर वो एक वेब सीरीज बनाएंगे. इसमें इमरान हाशमी मुख्य रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे.
द बार्ड ऑफ ब्लड को बिलाल सिद्दीकी ने लिखा है. शाहरुख नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर ये वेब सीरीज ला रहे हैं. किताब की बात करें तो ये कबीर आनंद नामक शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है. जो पहले एक स्पाए एजेंट रहता है. इसके बाद वो पंचागनी में जाकर एक शेक्सपियर प्रोफेसर बन जाता है.
2 साल बाद मुंबई लौटीं तनुश्री का बदला Look, अब दिखती हैं ऐसी
नेटफ्लिक्स इंडिया ने ट्वीट करते हुए कहा- भगवान ने आपको एक चेहरा दिया है. आप उससे दूसरा चेहरा बनाते हैं. इमरान हाशिमी दि बार्ड ऑफ ब्लड के कबीर आनंद का रोल प्ले करेंगे. इसके साथ ही शाहरुख खान उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिली और इमरान हाशमी को टैग भी किया.
रोल मिलने से उत्साहित इमरान हाशमी ने ट्वीट करते हुए लिखा- होना है या नहीं होना है. (वेब सीरीज का हिस्सा) इसका उत्तर है होना है. कबीर आनंद बनने के लिए तैयार. इस खास जर्नी का हिस्से बनने को लेकर काफी उत्साहित हूं.
पेपर लीक पर इमरान हाशमी ने कहा- CBSE मतलब 'करप्ट बोर्ड फॉर स्टूडेंट्स एजुकेशन'!
यही नहीं इमरान का हौसला बढ़ाते हुए शाहरुख खान ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- आपका स्वागत है. उत्साह और ड्रामे से भरपूर एक जर्नी आपका इंतेजार कर रही है.
पुनीत उपाध्याय