नसीरुद्दीन शाह के बयान पर बोले इमरान हाशमी- सभी को अपने विचार रखने की आजादी

Emraan Hashmi on Naseeruddin Shah नसीरुद्दीन शाह के बयान पर इमरान हाशमी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि देश में सभी को अपने विचार रखने की आजादी है. बता दें कि एक वीडियो में नसीरुद्दीन शाह ने देश के माहौल पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement
इमरान हाशमी इमरान हाशमी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

एक्टर नसीरुद्दीन शाह बीते कई दिनों से अपने बयानों के चलते सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने बुलंदशहर में हुई घटना को लेकर अपनी बात रखी. अब एमनेस्टी इंडिया का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वो संविधान, आजाद भारत की बात कर रहे हैं. उनके इस बयान पर एक्टर इमरान हाशमी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

एएनआई के मुताबिक इमरान ने कहा, 'मैं अभी जो महसूस कर रहा हूं, वहीं कह रहा हूं. मुझे लगता है कि देश में सभी को अपने विचार रखने की आजादी है. मुझे मौजूदा कंट्रोवर्सी के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है, इसलिए इस पर कुछ कहना गैर जिम्मेदाराना होगा."

Advertisement

क्या कहा था नसीरुद्दीन शाह?

नसीरुद्दीन शाह वीडियो में कहा- "हमारे आजाद मुल्क का संविधान 26 नवंबर 1949 को ग्रहण किया गया. शुरू के ही सत्रों में उसके उसूल लागू कर दिए गए, जिनका मकसद ये था कि हर नागरिक को सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक न्याय मिल सके. सोचने की, बोलने की और किसी भी धर्म को मानने की या इबादत करने की आजादी हो. "

'हमारे मुल्क में जो लोग गरीबों के घरों को, जमीनों को और रोजगार को तबाह होने से बचाने की कोशिश करते हैं, करप्शन के खिलाफ आवाज उठाते हैं, ये लोग हमारे उसी संविधान की रखवाली कर रहे होते हैं. लेकिन अब हक के लिए आवाज उठाने वाले जेलों में बंद हैं. कलाकार, फनकार, शायर सबके काम पर रोक लगाई जा रही है. पत्रकारों को भी खामोश किया जा रहा है. "

Advertisement

बता दें कि इससे पहले नसीर ने कहा था कि देश में इस वक्त खराब माहौल है. समाज में जहर फैला हुआ है. देश में गाय की जिंदगी एक पुलिस अफसर की जान से ज्यादा अहम हो गई है. इस बयान पर तमाम राजनीतिक दलों ने नसीर की आलोचना की थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement