KV Sammelan : इमरान हाशमी बोले- किस सीन करता हूं तो पत्नी के लिए करना पड़ता है ये काम

Emraan Hashmi in KV Sammelan फिल्म व्हाय चीट इंड‍िया के प्रमोशन के लिए इमरान हाशमी और श्रेय धनवंतरी केवी सम्मेलन के मंच पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के किस्से शेयर कि‍ए.

Advertisement
इमरान हाशमी इमरान हाशमी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

आज तक के खास कार्यक्रम केवी सम्मेलन में शनिवार को इमरान हाशमी और एक्ट्रेस श्रेया धनवंतरी ने शिरकत की. वे अपनी फिल्म व्हाय चीट इंडिया के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे, जो 18 जनवरी को रिलीज हो चुकी है. शो के दौरान इमरान ने बताया कि उनकी फिल्म किस बारे में हैं और उन्होंने अपनी सीरियल किसर की छवि पिछली कुछ फिल्मों से किस तरह बदलने की कोश‍िश की है.

Advertisement

इमरान हाशमी ने बताया कि उनकी छवि शुरू से ही सीरियल किसर की बनी है. वे जब भी स्क्रीन पर किस सीन करते हैं तो पत्नी नाराज हो जाती है. उसे मनाने के लिए इमरान को उनके लिए एक हैंड बैग खरीदना पड़ता है और वैकेशन पर ले जाना पड़ता है. वे 15 साल से ये सब झेल रहे हैं. इमरान ने बताया कि अब उन्होंने फिल्मों में किस की संख्या काफी घटा दी है. पहले जहां 10 किस सीन होते थे, उनकी फिल्म व्हाय चीट इंडिया में सिर्फ 1 किस सीन है.

इमरान ने अपनी फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि ये उन चीटिंग माफ‍िया पर है, जो अयोग्य छात्रों से पैसा लेकर उन्हें मेड‍िकल और इंजीनियरिंग की सीट मुहैया कराते हैं. इमरान ने कहा कि ये माफ‍िया लगभग हर प्रदेश में सक्रिय हैं. इमरान की बात पर चुटकी लेते हुए होस्ट कुमार विश्वास ने कहा- राजनीति में भी ऐसे कुछ स्टूडेंट हैं, जो अयोग्य हैं, लेकिन पैसा देकर सीट ले लेते हैं.

Advertisement

इमरान ने आगे कहा कि फिल्म सिंघाई से मेरी छवि पूरी तरह बदली है. ये एक सीरियस फिल्म थी.  मैंने काफी ड‍िफरेंट रोल वाली फिल्में की हैं. लेकिन आज भी मेरी छवि सीरियल किसर की है.

व्हाय चीट इंड‍िया ने पहले दिन कमाए 1.71 करोड़

इमरान हाशमी की फिल्म ने पहले दिन ठीकठाक बिजनेस किया है. ट्रेड एनालिस्ट और क्रिटिकि तरण आदर्श ने ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े टि्वटर पर साझा किए हैं. फिल्म ने पहले दिन यानी शु्क्रवार को 1.71 करोड़ की कमाई की है. तरण ने साथ में ये भी कहा कि फिल्म को कमाई के लिहाज से कोई चमत्कार करना पड़ेगा, तभी फिल्म बॉक्स ऑफिस की दौड़ में सर्वाइव कर पाएगे. फिल्म के लिए पहले वीकेंड  का कलेक्शन काफी मायने रखता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement