बिग बॉस में इस हफ्ते सोमी खान, रोहित सुचांती और करणवीर बोहरा नॉमिनेट हुए हैं. इनमें से कोई एक कंटेस्टेंट वीकेंड के वार में बेघर होगा. शुक्रवार के एपिसोड में ओपन एलिमिनेशन संभव है. जहां बिग बॉस बाकी कंटेस्टेंट से पूछेंगे कि उनके अनुसार कौन सा नॉमिनेटेड सदस्य14वें हफ्ते में जाने लायक नहीं है.
कलर्स के ट्विटर हैंडल पर जारी प्रोमो में सोमी, रोहित का नाम लेती हैं, करणवीर भी रोहित का नाम लेते हैं. रोहित, करणवीर का नाम लेते हैं. प्रोमो के अनुसार, करणवीर को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. सुरभि, श्रीसंत, दीपिका, श्रीसंत, रोमिल चौधरी सभी करणवीर का नाम लेते हैं.
घरवालों का मानना है कि करणवीर शो में खुलकर नहीं खेले हैं. एक्टर की महानता ने उनका गेम बिगाड़ा है. ज्यादातर घरवालों से अपना नाम सुनने के बाद करणवीर अपसेट हो जाते हैं. अब देखना होगा कि नॉमिनेटेड सदस्य दर्शकों की वोटिंग से बेघर होगा या फिर घरवाले इसका फैसला करेंगे.
एलिमिनेशन को लेकर सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रेंड्स के मुताबिक तो रोहित सुचांती को सबसे कम वोट मिले हैं. बिग बॉस फैनक्लब अकाउंट्स पर सामने आए पोल में पहले पायदान पर करणवीर बोहरा, दूसरे पर सोमी खान और तीसरे नंबर पर रोहित सुचांती हैं. बता दें, इस हफ्ते वीकेंड के वार में शाहरुख खान अपनी फिल्म जीरो के प्रमोशन के लिए पहुंचेंगे.
aajtak.in