एकता कपूर टीवी क्वीन के साथ-साथ अब फिल्मों की भी बड़ी प्लेयर बनती जा रही हैं. उन्होंने इम्तियाज अली की फिल्म लैला मजनू प्रोड्यूस की है. हाल ही में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर एकता कपूर भी मौजूद रहीं. इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए.
एकता और इम्तियाज ने इस फिल्म में बड़े स्टारकास्ट न चुनकर फ्रेश चेहरे लिए. मुख्य भूमिका में तृप्ति डिमरी और मीर सरवर हैं. जब ऐसा करने के पीछे की कहानी एकता से जानी गई तो उन्होंने कहा, "यदि मुझे लैला मजनू के ऑडिशन में लगता कि कोई ठीक नहीं है और वह स्टार किड है. इसके बाद फिल्म चल जाती तो भी मुझे संतुष्टि नहीं मिलती. ये दोनों चेहरे मुझे बेस्ट लगे. इसीलिए रोल दिया."
Laila Majnu ट्रेलर: लव स्टोरीज के उस्ताद लेकर आ रहे हैं नई फिल्म
एकता ने आगे कहा, "भरोसा मानिए मेरे पास नेता, एक्टर्स और ब्यूरोक्रेट्स के फोन आते हैं कि उनके बच्चों और रिश्तेदारों को मैं कास्ट करूं. मेरी मां कहती हैं कि तुम इन फोन कॉल्स का जवाब क्यों नहीं देतीं. दरअसल, ये हमें सहना पड़ता है. मैं कहती हूं कि ये मेरा जॉब है, मैं आपकी मदद नहीं कर सकती."
बता दें कि लैला मजनू की पूरी शूटिंग कश्मीर की वादियों में की गई है. इस फिल्म से तृप्ति डिमरी, मीर सरवर और अविनाश तिवारी डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन साजिद अली ने किया है. इम्तियाज अली की इस फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है.
ये है 'जब वी मेट' का वो सीन, जिसे 10 साल बाद बदलना चाहते हैं इम्तियाज
ट्रेलर में कश्मीर की खूबसूरत वादियों और उसके पीछे छिपे काले सच को भी उजागर किया गया है. बता दें फिल्म 'लैला मजनू' का फर्स्ट लुक वेलेन्टाइन डे के मौके पर रिलीज किया गया था.
महेन्द्र गुप्ता