नागिन को सीरियल नहीं फिल्म बनाने वाली थीं एकता कपूर, ये होती स्टार कास्ट

एकता ने बताया कि उन्होंने नागिन को एक फिल्म बनाने के लिए सोचा था और कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा को इसके लिए ऑफर भी दे दिया था.

Advertisement
मौनी रॉय मौनी रॉय

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

टीवी क्वीन एकता कपूर अपने बढ़िया सीरियलों और विवादित वेब सीरीज के लिए जानी जाती हैं. टीवी इंडस्ट्री पर राज करने वाली एकता कपूर ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि कैसे उनकी फेमस टीवी फ्रैंचाइजी नागिन पहले सीरियल नहीं बल्कि फिल्म होने वाली थी.

एकता ने बताया कि उन्होंने नागिन को एक फिल्म बनाने के लिए सोचा था और कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा को इसके लिए ऑफर भी दे दिया था. हालांकि कटरीना और प्रियंका इस ऑफर से खुश नहीं हुईं और फिर एकता ने इसको टीवी सीरियल के तौर पर बनाने का फैसला किया.

Advertisement

कटरीना-प्रियंका थीं एकता की पहली पसंद

एकता ने कहा, 'डर्टी पिक्चर के बाद मैंने नागिन को एक फिल्म के तौर पर बनाने का फैसला किया था. मैंने ये आईडिया दो लोगों तक ले जाने का फैसला किया. मैं कटरीना कैफ के पास गई और उन्होंने मुझे कहा कि डर्टी पिक्चर के बाद आप कुछ कमाल का बनाना चाहते हो. मैंने कटरीना को नागिन का आईडिया बताया और उन्होंने मुझे ऐसे देखा जैसे मैं कुछ पीकर आई हूं. उन्होंने मुझे कहा कि क्या मैं आज के समय में कुछ ऐसा बनाने को लेकर उनसे मजाक कर रही हूं. इसके बाद मैं प्रियंका चोपड़ा के पास गई. ये वो समय था जब वे विदेश जा रही थीं. प्रियंका और कटरीना दोनों को शक था कि ये आईडिया काम नहीं करेगा. तो फिर मैंने इसे एक टीवी शो के रूप में बनाने का फैसला किया.'

Advertisement

टीवी की बेस्ट सीरीज है नागिन

बता दें कि नागिन अभी तक 4 पार्ट्स में बन चुका है. इस शो के पहले सीजन में एक्ट्रेस मौनी रॉय ने काम किया था, जिन्हें काफी पसंद किया गया. उनकी जोड़ी अर्जुन बिजलानी के साथ बनाई गई थी, जो दर्शकों की फेवरेट बन गई. इसके बाद दूसरे सीजन में मौनी रॉय संग करणवीर बोहरा ने काम किया. नागिन 3 में सुरभि ज्योति ज्योति, अनीता हसनंदानी और करिश्मा तन्ना को नागिन के रूप में देखा गया था.

अब नागिन 4 भी टीवी पर आ चुका है. इस शो में निया शर्मा, विजेंद्र कुमेरिया और जैस्मिन भसीन लीड किरदार में हैं. इनके अलावा शो में सायंतनी घोष और शालीन भनोट अहम किरदारों में हैं. नागिन फ्रैंचाइजी जनता की फेवरेट है और हमेशा से टीआरपी की रेस में न. 1 पर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement