'कसौटी जिंदगी की 2' की फोटो लीक, कोलकाता में हो रही शूटिंग

'कसौटी जिंदगी की 2' की कुछ तस्वीरें लीक हुुई हैं. इनमें कलाकार दुर्गा पूजा करते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
'कसौटी जिंदगी की 2' 'कसौटी जिंदगी की 2'

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

एकता कपूर का पॉपुलर टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की 2' टीवी पर वापस लौट रहा है. इसकी शूटिंग कोलकाता में चल रही है. खबर है कि शूटिंग की तस्वीरें लीक हो चुकी हैं. ये शो 25 सितंबर से ऑनएयर होगा.

कसौटी जिंदगी की 2 का दुर्गा पूजा सीक्वेंस शूट किया जा रहा है. इसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. तस्वीर में एरिका यानी प्रेरणा, पार्थ या अनुराग और पूजा बनर्जी यानी निवेदिता ब्राइट रेड ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

शूटिंग का एक वीडियो भी लीक हुआ है. वीडियो में सीरियल के कलाकार एरिका फर्नांडिस, पार्थ समथान और पूजा बनर्जी हैं. पार्थ किसी से बात कर रहे हैं. इसी दौरान वो ताली बजाने लगते हैं. वीडियो में एरिका किसी को ढूंढ़ते हुए नजर आ रही हैं.

इंटरनेट पर छाईं कुछ लीक तस्वीरों में ये बात भी कंफर्म हो गई कि अनुराग बसु के किरदार में कौन नजर आ रहा है. इस रोल में एक्टर पार्थ समथान को ही चुना गया है.

हाल ही में एकता कपूर ने शाहरुख खान के साथ शूट किया हुआ प्रोमो का वीडियो शेयर किया था. जिसके बाद शो के लिए क्रेज और बढ़ गया.नए फ्लेवर और कलेवर के साथ शुरू होने वाले इस शो में कमोलिका का किरदार कौन अदा करेगा ये भी साफ हो चुका है. इस किरदार के लिए हिना खान को साइन किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement