सोनम कपूर, अनिल कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला जैसे सितारों से सजी फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. तकरीबन 35 करोड़ रुपये के बजट से बनी यह फिल्म पहले दिन में महज 3 करोड़ 30 लाख रुपये की कमाई कर सकी. दूसरे दिन फिल्म के बिजनेस में 40.91 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला.
दूसरे दिन 4 करोड़ 65 लाख रुपये की कमाई करने के बाद फिल्म का अब तक का कुल बिजनेस 7 करोड़ 95 लाख हो गया है. फिल्म की कमाई के आंकड़े ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से जारी किए हैं. कहा यह भी जा रहा है कि समलैंगिक रिश्तों की थीम पर बनी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्योंकि कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाती हैं. उस लिहाज से इस कलेक्शन को ठीक-ठाक माना जा सकता है. पहले दिन के बिजनेस एनालिसिस की बात करें तो सुबह के शो ठंडे रहे जबकि शाम के शोज में फुटफॉल बढ़ता नजर आया.
अरबन थिएटर्स में बेहतर रही कमाई-
ट्रेड विशेषज्ञों की मानें तो फिल्म को अरबन इलाकों में ज्यादा बिजनेस मिला है. फिल्म को कुल 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. हालांकि बावजूद इसके इसे वो स्पेस नहीं मिल पा रहा है जितना मिलने की उम्मीद की जा रही थी.
मणिकर्णिका से मिल रही टक्कर-
फिल्म के बिजनेस को कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका से टक्कर मिल रही है. कंगना की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काबिज है और दर्शकों को अपनी ओर ज्यादा आकर्षित कर रही है. इस पीरियड ड्रामा फिल्म का विषय और कहानी जाहिर तौर पर दर्शकों को ज्यादा कनेक्ट करने में कामयाब है. इसके अलावा उरी और सिंबा जैसी फिल्में भी स्क्रीन्स पर हैं जो सोनम की फिल्म के बिजनेस को प्रभावित कर रही हैं.
aajtak.in