ड्रीम गर्ल का दूसरा गाना रिलीज, लड़की के रोल में जम रहे हैं आयुष्मान खुराना

फिल्म अंधाधुन में नेशनल अवॉर्ड विनिंग परफॉर्मेंस देने के बाद आयुष्मान खुराना अब ड्रीम गर्ल लेकर हाजिर हैं. फिल्म में आयुष्मान का किरदार बेहद ही चर्मिंग है. फिल्म के ट्रेलर और फर्स्ट सॉन्ग राधे-राधे के बाद अब नया गाना रिलीज हो गया है.

Advertisement
आयुष्मान खुराना आयुष्मान खुराना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

  • आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल का नया सॉन्ग रिलीज
  • यूट्यूब पर रिलीज हुआ गाना, बोल हैं 'दिल का टेलिफोन'
  • लड़की के रोल जम रहे हैं आयुष्मान खुराना

फिल्म अंधाधुन में नेशनल अवॉर्ड विनिंग परफॉर्मेंस देने के बाद आयुष्मान खुराना अब ड्रीम गर्ल लेकर हाजिर हैं. फिल्म में आयुष्मान का किरदार बेहद ही चर्मिंग है. फिल्म के ट्रेलर और फर्स्ट सॉन्ग राधे-राधे के बाद अब नया गाना रिलीज हो गया है. गाने के बोल हैं 'दिल का टेलिफोन.'

Advertisement

नए सॉन्ग में आयुष्मान पूजा बनकर अपने क्लाइंट को रिझाते नजर आ रहे हैं. सॉन्ग के लिरिक्स काफी कैची हैं. गाने में आयुष्मान के एक्सप्रेशन भी किलर हैं. फर्स्ट टाइम आयुष्मान लड़की बनकर लोगों के दिलों पर राज करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.     

गाने को मीत ब्रदर्स  ने कंपोज किया है. जोनिता गांधी और नक्ष अजीज ने गाने को अपनी आवाज दी है. फिल्म की कहानी की बात करें तो मूवी में आयुष्मान के कैरेक्टर नाम लोकेश बिष्ट है. इस फिल्म में वो लड़की (पूजा) बनकर कॉल सेंटर में काम करते हैं. लड़की की आवाज में सभी से बातें करते हैं. फिल्म में आयुष्मान खुराना साड़ी पहने भी दिखेंगे. एक इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने बताया था कि फिल्म के लिए लड़की जैसी आवाज बनाए रखना मुश्किल काम था.

Advertisement

यहां देखें सॉन्ग...

मूवी की बात करें तो बता दें कि फिल्म 13 सितंबर को रिलीज होगी. मूवी में नुसरत भरुचा. अन्नू कपूर, मनजोत सिंह अहम भूमिकाओं में हैं. अन्नू कपूर ने फिल्म में आयुष्मान के पिता की भूमिका निभाई है. वहीं नुसरत भरुचा, आयुष्मान के अपोजिट रोल में हैं.

मूवी को शोभा कपूर, एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलिफिल्म्स प्रोड्यूस कर रहा है. राज शांडिल्य ने मूवी को डायरेक्ट किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement