आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है तबसे फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच भारी उत्सुकता बनी हुई है. फिल्म अगले हफ्ते सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में आयुष्मान खुराना बेहद यूनिक रोल प्ले करते नजर आएंगे. मगर रिलीज के पहले ही फिल्म विवादों के घेरे में आती नजर आ रही है. फिल्म निर्देशक जनक तोपरानी ने फिल्म पर आरोप लगाया है कि ये फिल्म उनकी मूवी की कॉपी है. इन सारी खबरों को नकारते हुए अब इसपर फिल्म के डायरेक्टर राज शांडल्य की तरफ से बयान आया है.
राज की टीम ने कहा- ये एक लिखी हुई फिल्म है और राज शांडल्य के दिमाग की आइडिया है. ये कॉन्सेप्ट राज के दिमाग में तब आया था जब ऑर्कुट और याहू मैसेंजर का दौर था. फेसबुक बाद में आया. उस समय फेक एकाउंट बनाने का ट्रेंड भी आया. जैसे कि एंजल प्रिया. इन एकाउंट्स पर लड़कियों की तस्वीरें भी होती थीं. कुछ समय बाद सामने वालों को इस बात का अंदाजा हो जाता था कि वे अपना टाइम वेस्ट कर रहे हैं. इसके बाद फेक एकाउंट वाले ये कन्फेस कर देते हैं कि कोई लड़की नहीं बल्कि वे ही थे. तो फिल्म का आइडिया भी उसी समय आया. स्क्रिप्ट हालांकि फ्रेश है.
राज एक ऐसे इंसान हैं जिन्हें अपने विचारों और लेखनी पर विश्वास है. एक निर्देशक होने से पहले वे एक राइटर हैं. उन्होंने वेलकम बैक जैसी फिल्मों के डायलॉग्स लिखे हैं और कपिल शर्मा जैसे कॉमेडियन के लिए भी स्क्रिप्ट लिखी है. राज उन लोगों में से नहीं हैं जो किसी और की स्क्रिप्ट चुराएंगे. ड्रीम गर्ल उनकी खुद का ही आइडिया है. हम ये सफाई इसलिए नहीं दे रहे हैं ताकि बता पाएं कि ये आइडिया उन्हीं का है. ना तो हमारा आरोप लगाने वाले से कोई वास्ता है नाही उसका हमसे. अगर कोई ऐसा करने की कोशिश कर रहा है तो उसे करने देना चाहिए. हम किसी से बहस नहीं करेंगे. ट्रेलर की प्रशंसा सभी कर चुके हैं और लोग फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. हम अपना फोकस फिल्म के प्रमोशन की बजाए इन बातों पर क्यों करें? ये सभी के साथ होता है.
बता दें कि इससे पहले फिल्म निर्देशक जनक तोपरानी ने कहा था कि ड्रीम गर्ल के ट्रेलर में और 2007 में आई उनकी फिल्म कॉल फॉर फन में कई सारी समान्यताएं हैं. अगर ड्रीम गर्ल देखने के बाद मुझे ऐसा कुछ लगता है तो मैं क्रेडिट और रोएलिटी राइट्स की मांग करूंगा और ऐसा ना होने पर फिल्म के खिलाफ केस फाइल भी करूंगा.
aajtak.in