Videos: आकाश अंबानी-श्लोका मेहता ने यूं निभाई शादी की रस्में, जमकर नाचे बाराती

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी का जश्न 3 दिनों तक चलेगा. 9 मार्च को शादी के बाद रविवार को पोस्ट वेडिंग सेलिब्रेशन पार्टी हुई. अब सोमवार को कपल की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होगी.

Advertisement
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता (फोटो: इंस्टाग्राम) आकाश अंबानी और श्लोका मेहता (फोटो: इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

9 मार्च को मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी हुई. यहां बॉलीवुड, खेल, बिजनेस, राजनीति के दिग्गज सितारों ने शिरकत की. आलीशान वेडिंग के कई वीडियो वायरल हैं. पार्टी में बारातियों और मेहमानों ने जमकर डांस किया. इंस्टा फैनक्लब पर श्लोका-आकाश के शादी की रस्मों के दौरान के कई वीडियो हैं. मंडप में श्लोका की एंट्री और श्लोका की मांग में सिंदूर भरने के रस्म के दौरान के वीडियो वायरल हैं.

Advertisement

एक वीडियो में करण जौहर और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या एक साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं. कॉफी विद करण-6 के कंट्रोवर्सियल एपिसोड के बाद दोनों को पहली बार साथ में देखा गया. दोनों गर्मजोशी से मिले. वीडियो में आकाश की बारात में दोनों गले मिलते हुए डांस कर रहे हैं. वीडियो में प्रियंका चोपड़ा और ऐश्वर्या राय भी डांस करते नजर आ रही हैं.

शादी में रणबीर कपूर ने ढोल पर जमकर डांस किया. शाहरुख खान ने भी ढोल पर आकाश अंबानी, नीता अंबानी के साथ डांस किया.

श्लोका मेहता की एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. अपनी शादी में श्लोका बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनकी और आकाश की शादी की रस्में निभाते हुए कई तस्वीरें सामने आई हैं.

आकाश और श्लोका के लिए रविवार को पोस्ट वेडिंग पार्टी रखी गई. जिसमें न्यूलीमैरिड कपल ने रोमांटिक डांस किया. मरून 5 सिंगर Adam Levine ने खास परफॉर्मेंस दी. सिंगर की धुन पर श्लोका-आकाश ने डांस किया.

Advertisement

गौरतलब है कि आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी का जश्न 3 दिनों तक चलेगा. 9 मार्च को शादी के बाद रविवार को पोस्ट वेडिंग सेलिब्रेशन पार्टी हुई. अब सोमवार को जियो वर्ल्ड सेंटर में कपल की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement