Oscars 2017 के लिए नॉमिनेट हुई तमिल फिल्म 'विसारनई' के बारे में जरूर जानें ये खास बातें

देश की कई फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए ऑस्कर में अपनी जगह बनाने वाली फिल्म 'विसारनाई' के बारे में ये बातें जान लेना सभी के लिए जरूरी है...

Advertisement
तमिल फिल्म 'विसारनाई' तमिल फिल्म 'विसारनाई'

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्‍ली,
  • 22 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली तमिल फिल्म 'विसारनाई' की 2017 के ऑस्कर अवार्ड्स की फोरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में इंडिया की ओर से ऑफिशि‍यल एंट्री हो गई है. इसी के साथ फिल्म की पूरी टीम के बीच काफी खुशी का माहौल देखा जा सकता है. फिल्म के निर्माता धनुष ने ट्विटर पर अपनी खुशी को जाहिर किया. देश की कई फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए इस फिल्म में ऑस्कर नॉमिनेशन में अपनी जगह बनाई है.

Advertisement

आइए जानें इस फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें...

1. तमिल अभिनेता और रजनीकांत के दामाद धनुष ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है.

2. यह तमिल सिनेमा की 9वीं फिल्म है जो ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है. 16 साल बाद किसी तमिल मूवी की एंट्री ऑस्कर में हुई है. इससे पहले साल 2000 में कमल हसन की 'हे राम' हुई थी नॉमिनेट.

3. यह फिल्म अब तक तीन राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है. फिल्म को तमिल में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ संपादन लिए पुरस्कार दिए गए. फिल्म को एमनेस्टी इंटरनेशनल इटली अवार्ड 2015 में भी खूब वाहवाही मिली थी.

4. वेटरीमारन्स के निर्देशन में बनी यह फिल्म राइटर एम चंद्रकुमार की नॉवल 'लॉक अप' पर बनी है.

5. जल्द ही यह फिल्म तेलुगू में 'विचाराना' नाम से रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement