तो सरबजीत में ऐश्वर्या का रोल करतीं कंगना, इस वजह से नहीं हुआ ऐसा

कंगना को लेकर फिल्म सरबजीत बनाना चाहते थे सिमरन के डायरेक्टर हंसल मेहता, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किया खुलासा

Advertisement
कंगना रनोत कंगना रनोत

हिमानी दीवान

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

कई विवाद और आरोप-प्रत्यारोप के बाद कंगना रनौत की फिल्म सिमरन शुक्रवार को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में वो पहली बार हंसल मेहता के साथ काम करती नजर आ रही हैं. हंसल मेहता ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह कंगना की फैशन से काफी प्रभावित थे और उसके साथ काम करना चाहते थे. कंगना को लेकर वो सरबजीत भी बनाना चाहते थे. कंगना को लेकर उन्होंने कई खुलासे किए. हालांकि उनके हाथ से यह फिल्म निकलने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. हंसल को शाहिद, सिटी लाइट्स और अलीगढ़ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

Advertisement

फैशन के समय से थी कंगना पर नजर

हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्य़ू में हंसल ने कहा कि सिमरन फिल्म कंगना के बिना पूरी हो ही नहीं सकती थी. वह कंगना के अलावा किसी औऱ को इस फिल्म में कास्ट करने का सोच भी नहीं सकते थे. उन्होंने ये भी कहा कि वह फिल्म फैशन के समय से कंगना के साथ काम करना चाहते थे. उन्होंने ये खुलासा भी किया कि अगर वह सरबजीत फिल्म बनाते थे, तो उसमें कंगना ही मुख्य भूमिका में होतीं. हालांकि फिल्म का निर्देशन करने की जिम्मेदारी बाद में ओमंग कुमार के पास चली गई और वह ऐसा नहीं कर पाए.

जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको इससे परेशानी नहीं हुई कि लोग सिमरन फिल्म की बजाय कंगना की पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात कर रहे हैं? तब भी उन्होंने कंगना की तारीफों के पुल बांध दिए. उन्होंने कहा कि कंगना से सवाल ही इस तरह के पूछे गए. मुझे उन पर गर्व है कि वह बिना डरे हर तरह के सवालों का जवाब देती हैं.

Advertisement

बॉक्स ऑफिस से नहीं तोलनी चाहिए फिल्म

इससे पहले रिलीज हुई कंगना की दोनों फिल्में कट्टी-बट्टी और रंगून बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाईं, ऐसे में सिमरन से उन्हें क्या उम्मीदें हैं? इस सवाल के जवाब में भी हंसल ने साफ कहा कि उन्हें बॉक्स ऑफिस से कोई फर्क नहीं पड़ता. इसके साथ ही उन्होंने कंगना पर ये कहते हुए भरोसा जताया कि उन्हें लोग काफी पसंद करते हैं. उनके फैंस उन्हें प्यार करते हैं. वह जहां जाती हैं, वहां भीड़ जुट जाती है.

हंसल मेहता कंगना का तारीफ करते हुए यहीं नहीं रुके, उनका कहना है कि कंगना में एक एक्स फैक्टर है, जो उन्हें स्टार बनाता है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस पीढ़ी का कोई सच्चा कलाकार है, तो वह कंगना रनोट ही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement