दिलीप कुमार की हालत में सुधार, कुर्सी पर बैठकर किया लंच

दिलीप कुमार की हालत में होने लगा है सुधार, एक्टर की भतीजी शाहीन ने जानकारी देते हुए कहा, सही से काम कर रहे हैं सभी अंग.

Advertisement
दिलीप कुमार दिलीप कुमार

पूजा बजाज / सिद्धार्थ हुसैन

  • मुंबई,
  • 05 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

दिलीप कुमार के फैन्स के लिए राहत की खबर आ रही है, कहा जा रहा है कि धीमे धीमे उनकी हालत में सुधार दिख रहा है.

बुधवार से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती दिलीप साहब के किडनी में समस्या बढ़ने और हीमोग्लोबिन गिरने की खबरें आईं थी. इस‍के बाद से लगातार उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हाने का अपडेट मिल रहा थी लेकिन हालिया जानकारी के मुताबिक दिलीप कुमार की तबीयत पहले से बेहतर हो रही है.

Advertisement

हाल ही में दि‍लीप कुमार की भतीजी शाहीन ने उनकी तबीयत के बारे में अपडेट देते हुए कहा, 'युसूफ अंकल को डिहाइड्रेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्हें IV फ्लुइड दिया गया. उनका प्रोटीन लेवल हाई जिसको लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि वह जल्द ही नीचे आएगा. उनकी उम्र के चलते ये प्रोसेस धीमा है लेकिन उनके सभी अंग ठीक से काम कर रहे हैं. यहां तक कि उन्होंने कुर्सी पर बैठकर लंच भी किया है. मुझे पूरी उम्मीद है कि वो जल्द ठी‍क हो जाएंगे.' इसके अलावा शाहीन ने ट्वीट कर इस बात के लिए भी चेताया कि दिलीप कुमार फिलहाल लीलवती अस्पताल में हैं, उन लोगों की जानकारी पर विश्वास ना करें जो गलत जानकारी देकर पब्लिसिटी कमाना चाह रहे हैं.'

बता दें कि बुधवार को अस्पताल में भर्ती करवाने से पहले यह भी बताया जा रहा था कि दिलीप कुमार कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित थे. इसी दिन दिलीप कुमार की भतीजी और एक्ट्रेस सायशा की मां शाहीन ने भी ट्वीट कर उनकी तबीयत की जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि युसूफ अंकल जल्द ठीक हो जाएंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement