'दिल चाहता है' का सीक्वल चाहते हैं अक्षय खन्ना, मगर ये है शर्त...

दोस्तों पर बनीं बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म दिल चाहता है को कुछ समय पहले ही 18 साल हुए. इस मौके पर फिल्म के प्रशंसकों ने सीक्वल बनाने की मांग की. फिल्म जब रिलीज हुई थी तब आमिर, अक्षय और सैफ के किरदारों के बीच की बॉन्डिंग, उनकी लाइफ और एडवेंचर काफी पसंद किए गए थे.

Advertisement
आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना की दिल चाहता है तीन दोस्तों की कहानी है. आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना की दिल चाहता है तीन दोस्तों की कहानी है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

दोस्तों पर बनीं बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म दिल चाहता है को कुछ समय पहले ही 18 साल हुए. इस मौके पर फिल्म के प्रशंसकों ने सीक्वल बनाने की मांग की. फिल्म जब रिलीज हुई थी तब आमिर, अक्षय और सैफ के किरदारों के बीच की बॉन्डिंग, उनकी लाइफ और एडवेंचर काफी पसंद किए गए थे.

ये फिल्म आज भी बड़े चाव से देखी जाती है. हालांकि फिल्म के निर्देशक फरहान अख्तर का इस पर रिएक्शन आया था और उन्होंने फिल्म का सीक्वल बनाने से मना कर दिया था. अब फिल्म के सीक्वल को लेकर अक्षय खन्ना का रिएक्शन आया है.

Advertisement

अक्षय ने अपनी अपकमिंग फिल्म सेक्शन 375 के ट्रेलर लॉन्च पर मीडिया से एक बातचीत में कहा- ''मैंने हमेशा से फरहान से ये बात कही है कि फिल्म का सीक्वल बनाने के लिए वे हम तीनों के 50 साल पूरे होने का इंतज़ार करें इसके बाद वे दिल चाहता है 2 को बनाने के बारे में सोचें."

"आमिर 50 साल के हो चुके हैं, कुछ समय में सैफ अली खान भी 50 साल के हो जाएंगे, मुझे 50 साल का होने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा. अभी मेरी उम्र 44 साल की है.''

इससे पहले दिल चाहता है 2 बनाने के बारे में फरहान अख्तर ने कहा था कि जब ये फिल्म बनीं थी तो वक्त की मांग थी. उस समय और माहौल के हिसाब से ये फिल्म बनाई गई थी. उस समय इस फिल्म को बनाने का मेरा मन भी था. मगर अब ऐसा हो पाना मुश्किल है.

Advertisement

अक्षय खन्ना की फिल्म आर्टिकल 375 की बात करें तो फिल्म का निर्देशन अजय बहल ने किया है. फिल्म के बारे में बात करते हुए अक्षय खन्ना ने कहा- मैंने ये फिल्म इसलिए की क्योंकि मैं अजय की राइटिंग से पूरी तरह से प्रभावित रहा हूं. काफी लंबे समय से मैंने ऐसा लिखा हुआ कुछ भी नहीं पढ़ा. फिल्म की कहानी परिपक्व है और इसमें काफी गहराई है.

बता दें कि फिल्म में अक्षय के अलावा रिचा चड्ढा और मीरा चोपड़ा भी अहम् किरदार में हैं. फिल्म अगले महीने 13 सितंबर को रिलीज की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement