फिल्मों के लिए इतनी फीस लेते हैं नवाज, बताया एक्ट्रेस से पड़ा था पहला थप्पड़

नवाजुद्दीन ने बढ़ाई अपनी फीस, जानें हर फिल्म के लिए कितने करोड़ कमाते हैं नवाज. इसके अलावा अपनी नई किताब में शेयर किया इस मुकाम तक पहुंचने का सफर.

Advertisement
नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

गैंग्स ऑ‍फ वासेपुर, रमन राघव, किक, मॉम, बाबुमोशाय बंदूकबाज, बजरंगी भाईजान जैसी कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय करने वाले नवाजुद्दीन अपनी फैन फ्लोविंग की बदौलत इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुके है. एक के बाद एक हिट फिल्में देने वाले नवाजुद्दीन ने अब अपनी फीस की रकम भी अच्छी खासी बड़ा दी है. सूत्रों की मानें तो नवाजुद्दीन अब अपनी हर फिल्म के लिए 5 से 6 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं.

Advertisement

फिल्मों में आने से पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी कर चुके हैं मिस इंडिया को डेट

इसमें कोई दो राय नहीं कि ए‍क के बाद एक हिट फिल्म देने वाले इस शानदार एक्टर को करोड़ों की फीस देने के लिए डायरेक्टर्स हिचहिचाएंगे नहीं. बात करें इस साल रिलीज हुई शाहरुख स्टारर फिल्म रईस की तो चर्चाओं के मुताबिक, इस फिल्म में पुलिस अफसर के किरदार के लिए नवाजुद्दीन को 11 करोड़ रुपये तक दिए गए थे.

नवाजुद्दीन ने इस मूवी में दिए हैं ऐसे हॉट सीन

मुंबई के वर्सोवा में नवाजुद्दीन का एक आलीशान बंगला है. नवाजद्दीन 133 करोड़ से भी ज्यादा प्रोपर्टी के मालिक हैं. इसके अलावा उनके गैराज में मर्सीडीज जैसी कई लग्जरी गांड़ि‍यां भी देखीं जा सकती हैं. नवाजुद्दीन की जिंदगी पर लिखी गई किताब-AnOrdinaryLife‬ भी जारी की गई है. इस किताब में उनकी जिंदगी से जुड़ी कई बातें सामने आईं हैं जो शायद ही पहले कभी किसी को मालूम हो.

Advertisement

आसान नहीं था काम पाना, नवाजुद्दीन ऐसे बने हीरो

नवाजुद्दीन ने सोशल मीडिया पर इस किताब में शामिल उनकी जिदंगी के सफर के कुछ खास पलों को भी शेयर किया है. नवाजद्दीन ने इंस्टाग्राम पर एक कार की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, मेरी पहली कार, मेरा पहली बार पुलिस स्टेशन जाना, मुझे पहला थप्पड़ जो कि एक एक्ट्रेस ने मारा था, सब कुछ एक ही जगह, मेरी नई किताब में जानें.

नवाजुद्दीन की जिंदगी पर बेस्ड इस किताब को लिखा है रितुपर्णा चटर्जी ने. इस किताब के कुछ पन्नों की झलक के एक वीडियो को नवाज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो के मुताबिक इस किताब में उनकी जिंदगी के शुरुआती दौर और इंडस्ट्री में एंट्री करने से पहले के स्ट्रग्ल और फिर सक्सेस की पूरी कहानी बयां की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement