सुपरस्टार सलमान खान ने शनिवार को अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से एक फोटो ट्वीट किया जो न सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया बल्कि इसे लेकर कई तरह से सवाल भी उठने शुरू हो गए. इस ट्वीट में सलमान खान ने फिल्म के ट्रेलर का लिंक शेयर किया था. उन्होंने मलाल की लीड एक्ट्रेस शर्मिन को शुभकानाएं दी थीं लेकिन ट्वीट एक अन्य वजह से ही वायरल हो गया.
सलमान खान ने जो फोटो शेयर की है उसमें नन्ही शर्मिन नजर आ रही हैं. उनके साथ सलमान खान बैठे हैं जो कि केक कटवा रहे हैं. सामने हैं संजय लीला भंसाली. उनके पीछे एक लड़की खड़ी है जिसका सिर्फ धड़ तस्वीर में नजर आ रहा है. लोग कयास लगा रहे हैं कि यह लड़की कोई और नहीं बल्कि उनकी एक्स-लवर ऐश्वर्या राय है.
दरअसल ये तस्वीर फिल्म हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग के दौरान की है. जब फिल्म का गाना आंखों की गुस्ताखियां शूट हो रहा था. सलमान उसी गेटअप में नजर भी आ रहे हैं. पीछे ऐश्वर्या राय जैसे ही कपड़े पहले कोई लड़की खड़ी है जिसका चेहरा नहीं नजर आ रहा. संभव है कि सलमान खान ने ये तस्वीर क्रॉप करके शेयर की है.
सोशल मीडिया पर लगातार ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सलमान खान ने ये तस्वीर क्रॉप करके शेयर की है. बहरहाल अगर बात करें सलमान खान के ट्वीट की तो उन्होंने लिखा, "तो अब वक्त है छोटी शर्मिन को मलाल से सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू करते हुए देखने का. ईश्वर तुम्हारा यह सफर प्यारा और लकी बनाए."
aajtak.in