बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र इंडस्ट्री में 7 दशकों से सक्रिय हैं. अब तलक वे फिल्मों में काम कर रहे हैं. धर्मेंद्र की छवि इंडस्ट्री में एक एक्शन हीरो के रूप में स्थापित हुई मगर उन्होंने कई सारी सुपरहिट रोमांटिक फिल्मों में भी काम किया है. एक्टर ने अपनी एक्टिंग के जरिए जबरदस्त फैन फॉलोइंग हासिल की. आज भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है. मगर एक समय ऐसा भी रहा था जब एक्टर को फिल्म इंडस्ट्री में दाखिल होने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था. हाल ही में एक्टर ने इंडियन आइडल के मंच पर शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपने स्ट्रगल डेज के बारे में बातें कीं.
धर्मेंद्र ने कहा- फिल्मों में करियर बनाने से पहले मैं गैराज में रहा करता था. मुंबई में मेरे पास रहने के लिए घर नहीं था. उस समय मैं ड्रिलिंग फर्म में काम किया करता था. मुझे सिर्फ 200 रुपए मिलते थे. इतने में मेरा गुजारा नहीं हो पाता था. इसलिए इसके बाद मुझे और पैसा कमाने के लिए ओवरटाइम करना पड़ा था. बता दें कि शो के दौरान धर्मेंद्र को बीते दिनों की याद भी आने लगी. एक कंटेस्टेंट ने 1976 की सुपरहिट फिल्म चरस का गाना कल की हसीन मुलाकात के लिए गाया.
ये भी पढ़ें
पहली पत्नी से कैसे हैं धर्मेंद्र के रिश्ते, लाइमलाइट से रखती हैं खुद को दूर
सुपरस्टार धर्मेंद्र को हुआ डेंगू, 3 दिन अस्पताल में रहे एडमिट
60 के दशक में की थी करियर की शुरुआत
फिल्मी करियर की तरफ रुख करें तो एक्टर ने साल 1960 में दिल भी तेरा मैं भी तेरा फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की और धीरे-धीरे लोगों के दिलों में छा गए. 70 के दशक में राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, शशि कपूर और संजीव कुमार जैसे धाकड़ एक्टर्स के होने के बाद भी धर्मेंद्र ने अपनी चमक कम नहीं होने दी. उन्होंने इस सिलसिले को बढ़ाए रखा. एक्टर की पिछली फिल्म की बात करें तो एक्टर साल 2018 में यमला पगला दीवाना फिर से में काम करते नजर आए थे. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
aajtak.in