सनी देओल की मदद से कुवैत में फंसी महिला लौटी भारत, धर्मेंद्र ने की तारीफ

पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद और एक्टर सनी देओल का पिता धमेंद्र के साथ अच्छा बॉन्ड है. धर्मेंद्र, सनी को सीख और सलाह देते रहते हैं. अच्छे कामों के लिए सराहना भी करते हैं. अब धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही ट्वीट साझा किया है जिसमें सनी देओल के काम की तारीफ है.

Advertisement
धर्मेंद्र और सनी देओल धर्मेंद्र और सनी देओल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद और एक्टर सनी देओल का पिता धमेंद्र के साथ अच्छा बॉन्ड है. धर्मेंद्र, सनी को सीख और सलाह देते रहते हैं. अच्छे कामों के लिए सराहना भी करते हैं. अब धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही ट्वीट साझा किया है जिसमें सनी देओल के काम की तारीफ है.

ट्वीट में धर्मेंद्र ने लिखा- "नौकरी समझ कर फर्ज निभाना, सनी बेटे. जीते रहो." दरअसल, धर्मेंद्र ने सनी के लिए ये बात एक खबर को शेयर करते हुए लिखी. धर्मेंद्र ने जो खबर साझा की थी उसके मुताबिक़ सनी देओल की मदद से एक महिला को भारत लौटने में मदद मिली.

Advertisement
धर्मेंद्र ने जो खबर शेयर की है उसमें जिला प्रधान विपिन महाजन के हवाले से यह जानकारी दी गई है पिछले दिनों पंजाब की एक महिला वीना जो कुवैत में फंस गई थी, उसे वापस लाने के लिए परिजनों ने सनी देओल से गुहार लगाई थी.

इस मुद्दे पर सनी देओल ने भारतीय एंबेसी के सहयोग से महिला को कुवैत में ढूंढ निकाला. अब सनी देओल की वजह से वह वापस अपने घर पंजाब आ गई है. इसी से खुश होकर धर्मेंद्र ने सनी की तारीफ की.

बता दें कि सनी देओल ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर गुरदासपुर लोकसभा सीट से जीत हासिल की. उन्होंने यहां कांग्रेस के कैंडिडेट सुनील जाखड़ को मात दी थी.

वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म ब्लैंक में देखा गया था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल नहीं हुई. सनी जल्द ही फिल्म 'पल पल दिल के पास' से डायरेक्शन में भी हाथ आजमाने वाले हैं. इस फिल्म से उनके बेटे करण देओल अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement