'देवों के देव महादेव' के मोहित 'उरी' फिल्म के लिए मिस करेंगे ये प्लान

देवों के देव महादेव शो के मोहित  रैना को अपनी बॉलीवुड फिल्म उरी के शूट के चलते कैंसि‍ल करना पड़ा ये प्लान.

Advertisement
मोहित  रैना मोहित रैना

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

देवों के देव महादेव शो से नाम कमाने वाले मोहित रैना अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के बाद मोहि‍त रैन जम्मू कश्मीर में हुए उरी अटैक पर बनने जा रही फिल्म उरी में भी अहम किरदार में नजर आएंगे. लेकिन इस फिल्म के शूटिंग शड्यूल के चलते मोहित को अपना एक बड़ा प्लान कैंसल करना पड़ रहा है.

Advertisement

मोहित रैना के फैंस के लिए खुशखबरी, महादेव की हो रही है टीवी पर वापसी

डीएनए रिपोर्ट के मुताबिक, मोहित बहुत बड़े फुटबॉल लवर हैं इसी के चलते उन्होंने चल रहे फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल्स के लिए मॉस्को में मैच देखने का प्लान भी बना लिया था. अब हुआ ये है कि जिस वीकेंड पर ये फिनाले मैच है उसी दौरान उनकी फिल्म उरी का शूटिंग शड्यूल तय हुआ है और वो भी सर्बिया शहर में. शूटिंग के चलते अब सर्बिया शहर से मोहित मॉस्को रवाना हो सकें अब इसका कोई चांस नहीं.

TV एक्टर की खुली किस्मत, परेश रावल की फिल्म में मिला आर्मी अफसर का रोल

इस बड़े बॉलीवुड ब्रेक के चलते ही मोहित ने अपने फुटबॉल के जुनून को किनारे कर करियर पर फोकस करने का फैसला किया है. बता दें देवों के देव महादेव शो के बाद मोहि‍त अपनी गजब की बॉडी ट्रांसफोर्मेयशन और लुक को लेकर छाए हुए हैं. देखें इस एक्टर की इंस्टाग्राप पर पोस्ट की गईं लेटेस्ट फोटोज:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement