मदर्स डे पर दीपिका पादुकोण ने शेयर किया मां का क्यूट वीडियो, रणवीर सिंह ने यूं किया रिएक्ट

मदर्स डे के मौके पर सभी ने अपनी मां को विश किया. सोशल मीडिया पर मां संग खूब सारी तस्वीरें साझा की गईं. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स ने भी मां संग तस्वीरें साझा की और इमोशनल मैसेज लिखे.

Advertisement
मां संग दीपिका पादुकोण मां संग दीपिका पादुकोण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

मदर्स डे के मौके पर सभी ने अपनी मां को विश किया. सोशल मीडिया पर मां संग खूब सारी तस्वीरें साझा की गईं. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स ने भी मां संग तस्वीरें साझा की और इमोशनल मैसेज लिखे. इस मौके पर दीपिका पादुकोण ने भी अपनी मां उज्जला पादुकोण का एक वीडियो शेयर किया.लोगों ने दीपिका के वीडियो को खूब पसंद भी किया है.

Advertisement

वीडियो में दीपिका की मां मिमिक्री करती नजर आ रही हैं. पूरा परिवार साथ बैठा है और एंजॉयमेंट का माहौल दिख रहा है. दीपिका भले ही वीडियो में नजर नहीं आ रही हैं, मगर उनकी आवाज को साफ सुना जा सकता है. वे अपनी मां से कुछ कहती नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते दीपिका ने लिखा, "अब समझ में आया कि कहां से मुझे अभिनय का हुनर मिला है. मेरी दोस्त, गाइड, एंकर और रोल मॉडल, हैपी मदर्स डे."

वीडियो काफी सारे लोगों को पसंद आया. यहां तक की दीपिका के हसबैंड रणवीर सिंह ने भी वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कमेंट में 'Hahahahahha' लिखा. दीपिका पादुकोण के अलावा सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा और आलिया भट्ट ने मां संग अपने बचपन की तस्वीर साझा की. कटरीना कैफ ने मां की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की. कई लोगों ने इस बात पर हैरानगी जताई कि दोनों की शक्ल आपस में काफी मिलती है.

Advertisement

फ्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण इस वक्त मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में एसिड अटैक सर्वाइवर का रोल प्ले करती नजर आएंगी. इसके अलावा वे हाल ही में मेट गाला 2019 में अपने लुक को लेकर चर्चा में रहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement