बास्केटबॉल खेलती दिखीं दीपिका पादुकोण, वीडियो हो रहा वायरल

दीपिका पादुकोण के बारे में कम ही लोग जानते हैं कि वह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बनने से पहले शानदार बैडमिंटन खिलाड़ी रही हैं.

Advertisement
दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

दीपिका पादुकोण के बारे में कम ही लोग जानते हैं कि वह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बनने से पहले शानदार बैडमिंटन खिलाड़ी रही हैं. उन्होंने नेशनल लेवल तक बैडमिंटन खेला है. दीपिका के भीतर की स्पोर्ट्स गर्ल हाल ही में तब सामने आई जब वो रिलैक्स मूड में बास्केटबॉल खेलने कोर्ट पर उतरीं. इसका एक वीडियो उन्होंने खुद अपने अकाउंट से शेयर किया है.

Advertisement

दीपिका पादुकोण ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दीपिका बड़े ही परफेक्शन के साथ बास्केटबॉल खेल रही हैं. वह काफी फुर्ती के साथ बास्केट की तरफ बढ़ती हैं और एक ऊंची जंप लेकर गेंद को बास्केट में डाल देती हैं. इस वीडियो को स्लो मोशन में रिकॉर्ड किया गया है जिससे यह अपने आप में काफी इंप्रेसिव बन जाता है.

वीडियो के कैप्शन में दीपिका पादुकोण ने लिखा, "सिर्फ काम और कोई खेल नहीं... बीच में अचानक मिला मौका." मालूम हो कि दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं. साल 1980 में वह दुनिया के पहले नंबर के बैडमिंटन खिलाड़ी थे. वह ऑल इंग्लैंड ओपेन बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी थे.

दीपिका पादुकोण एक्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं. साथ ही वह अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखती हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसे तमाम वीडियो और तस्वीरें पड़ी हैं जिनमें वह इंटेंस वर्कआउट करती नजर आती हैं. बात करें उनके वर्क फ्रंट की तो दीपिका जल्द ही फिल्म छपाक में काम करती नजर आएंगी. इन दिनों वह इस फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement