Deepika Padukone Ranveer Singh रणवीर सिंह जल्द ही फिल्म 83 में क्रिकेटर कपिल देव के रोल में नजर आने वाले हैं. इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने जा रही है. लेकिन इस फिल्म में रणवीर की पत्नी का रोल दीपिका निभाने जा रही हैं इसकी चर्चा जोरों पर है. हाल ही में दीपिका ने इस पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है.
रणवीर की ऑनस्क्रीन क्वीन का किरदार निभाने पर दीपिका पादुकोण ने कहा, "मैं रणवीर के दिल की रानी हूं. सिर्फ यही किरदार आजकल निभा रही हूं. ऑनस्क्रीन साथ काम नहीं कर रही.'' दीपिका के इस जवाब के बाद यह साफ है कि फैंस को रणवीर-दीपिका को ऑनस्क्रीन साथ देखने का इंतजार करना पड़ेगा. वैसे अब तक दीपवीर की जोड़ी कई फिल्मों में नजर आ चुकी है. दोनों की हिट जोड़ी ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं.
दीपिका पादुकोण वर्कफ्रंट पर इन दिनों फिल्म छपाक को लेकर बिजी हैं. फिल्म के डायरेक्शन का जिम्मा मेघना गुलजार के कंधों पर हैं. इस फिल्म का प्रोडक्शन खुद दीपिका पादुकोण संभाल रही हैं. दीपिका नए साल का जश्न रणवीर संग मनाने के बाद मुंबई में नए प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं. वहीं रणवीर सिंह फिल्म गलीबॉय के रिलीज की तैयारी में जुटे हैं. यह 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में उनके अपोजिट आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं.
aajtak.in