XXX में दीपिका पादुकोण के अलावा ये एक्ट्रेस भी नजर आएंगी विन डीजल संग

फिल्म XXX The Return Of Xander Cage में विन डीजल संग दीपिका पादुकोण का नाम तय होने के बाद अब एक्ट्रेस नीना डोबरेव और रूबी रोज भी इस फिल्म में नजर आएंगी.

Advertisement
नीना डोबरेव, रूबी रोज और दीपिका पादुकोण नीना डोबरेव, रूबी रोज और दीपिका पादुकोण

पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

हॉलीवुड फिल्म XXX की फ्रेंचाइजी की आने वाली तीसरी सीरीज की फिल्म XXX The Return Of Xander Cage में विन डीजल संग दीपिका पादुकोण का नाम तय होने के बाद अब दो और एक्ट्रेसिस को इस फिल्म के लिए साइन किया गया है.

इस फिल्म में 'वैम्पायर डायरीज' फेम एक्ट्रेस नीना डोबरेव और फिल्म ओरेंज इस द न्यू ब्लैक की एक्ट्रेस रूबी रोज भी फिल्म में दर्शकों को एंटरटेन करेंगी. यह फिल्म XXX फ्रैंचाइजी की तिसरी फिल्म हैं जिसमें जाने माने एक्टर विन डीजल लीड रोल में नजर आएंगे. XXX सीरीज की आखि‍री फिल्म XXX-State of the Union साल 2005 में रिलीज हुई थी.

Advertisement

XXX The Return Of Xander Cage में विन डीजल एक्टर सैम्यूल एल जैकसन संग नजर आएंगे. इस फिल्म में सैम्यूल NSA एजेंट के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म का प्रोडक्शन इस महीनें के अंत में शुरू होगा. इस फिल्म की स्‍क्रिप्ट एफ स्कॉट फ्रैजियर ने लिखी है. द हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के मुताबिक, फिल्म में नीना डोबरेव एक मजाकिया तकनीकी विशेषज्ञ के किरदार में नजर आएंगी और एक्ट्रेस रूबी रोज एक निशानेबाज के किरदार में दिखेंगी. इसके अलावा हॉलीवुड फिल्म में डेब्यू करने जा रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक शिकारी और केज की प्रेमिका के किरदार में नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement