दीपिका पादुकोण ने नवंबर में रणवीर सिंह के साथ शादी कर ली थी. दोनों कई सालों से रिलेशनशिप में थे. अब शादी के बाद दोनों अपने काम में व्यस्त हो गए हैं. शादी के बाद रणवीर, रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिंबा के प्रमोशन में व्यस्त हैं जबकि दीपिका ने भी अपनी अगली फिल्म की पुष्टि कर दी है.
दीपिका ने ट्विटर पर बताया, कि वे विक्रांत मैसी के साथ मेघना गुलज़ार के निर्देशन में फॉक्स स्टार स्टूडियोज की फिल्म "छपाक" कर रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर आधारित है. दीपिका ने ट्विटर पर लिखा, ''ये एक ट्रामा और विजय कि कहानी है. इसी के साथ फिल्म में कभी ना मिटने वाली मानवता भी है."
"फॉक्स स्टार स्टूडियो के साथ साझेदारी करने को लेकर काफी उत्साहित''. दीपिका ने अपने इस ट्वीट में विक्रांत मैसी, मेघना गुलजार और फॉक्स स्टूडियो को टैग किया है.
फिल्म के टाइटिल की बात करें तो ये मेघना गुलजार को उनके पिता गुलजार से मिला. ये बेहद यूनिक नाम है और ऐसा नाम किसी भी फिल्म के लिए पहले इस्तमाल नहीं हुआ. गुलजार के करियर की आखिरी निर्देशित फिल्म 'हु तू तू' के एक गाने में इसका जिक्र था. गाना था 'छइ छपा छई'. इसे लता मंगेशकर ने गाया था.
बता दें कि छपाक के अलावा दीपिका, विशाल भारद्वाज के भी एक प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं. फिल्म में उनके अपोजिट इरफान खान हैं. इरफान इस दौरान बीमार हैं और इलाज के लिए विदेश में हैं. इस कारण फिल्म की शूटिंग रुकी हुई है. साथ ही दीपिका और विशाल की ये इच्छा है कि वे फिल्म को इरफान के बिना नहीं शूट करेंगे.
रणवीर की बात करें तो 28 दिसंबर को उनकी फिल्म सिंबा रिलीज होगी. फिल्म में उनके अपोजिट सारा अली खान हैं. दोनों इ वक्त फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. 2018 में दीपिका की सिर्फ एक फिल्म रिलीज हुई है. पद्मावत. इसमें उनके साथ रणवीर सिंह औरशाहिद कपूर नजर आए थे. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म जनवरी में रिलीज हुई थी.
aajtak.in