साल 2018 में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी सुर्खियों में रही थी. शादी के बाद दोनों ही स्टार्स अपने अपने काम में बिजी हो गए हैं. कई सारे इंटरव्यू में दोनों पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बातें कर रहे हैं. दीपिका ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में अपने सरनेम को लेकर बातें की थीं और कहा था कि वे नहीं रणवीर सिंह को अपना नाम रणवीर सिंह पादुकोण रख लेना चाहिए. अब एक बातचीत में उन्होंने इसे लेकर दूसरी बात कही है.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में दीपिका ने कहा, "ये सही नहीं है. उस इंटरव्यू के बाद मैंने ये महसूस किया कि हम दोनों ने इस बारे में कभी बात भी नहीं की. ऐसा हमने सोचा ही नहीं कि हमें अपना नाम बदलना चाहिए. वो चैट सिर्फ एक जोक था. हम लोगों के दिमाग में नाम बदलने की बात कभी आई ही नहीं. मुझे ऐसा लगता है कि ये जरूरी भी नहीं है. मैंने और रणवीर दोनों ने खुद का नाम कमाने के लिए काफी मेहनत की है. हमें इसे बदलने की कोई जरूरत नहीं."
नवंबर 2018 में दीपिका और रणवीर ने सिंधी और कोंकणी रीति-रिवाज से शादी की और अपने 6 साल पुराने रिलेशनशिप को नया आयाम दिया. शादी चर्चा का विषय रही और शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह की हालिया फिल्म "सिम्बा" बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल रही है. इसके अलावा उनकी फिल्म गली बॉय फरवरी में रिलीज के लिए तैयार है. वहीं दीपिका, मेघना गुलजार की फिल्म "छपाक" में काम करती नजर आएंगी.
aajtak.in