शादी के बाद नाम बदलने को लेकर अब क्या बोलीं दीपिका पादुकोण?

Deepika Padukone name change after Marriage रणवीर सिंह से शादी के बाद नाम बदलने को लेकर दीपिका ने कहा था कि उन्हें नहीं रणवीर को अपना नाम बदलना चाहिए. एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात को मजाक करार दिया है.

Advertisement
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

साल 2018 में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी सुर्खियों में रही थी. शादी के बाद दोनों ही स्टार्स अपने अपने काम में बिजी हो गए हैं. कई सारे इंटरव्यू में दोनों पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बातें कर रहे हैं. दीपिका ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में अपने सरनेम को लेकर बातें की थीं और कहा था कि वे नहीं रणवीर सिंह को अपना नाम रणवीर सिंह पादुकोण रख लेना चाहिए. अब एक बातचीत में उन्होंने इसे लेकर दूसरी बात कही है.

Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में दीपिका ने कहा, "ये सही नहीं है. उस इंटरव्यू के बाद मैंने ये महसूस किया कि हम दोनों ने इस बारे में कभी बात भी नहीं की. ऐसा हमने सोचा ही नहीं कि हमें अपना नाम बदलना चाहिए. वो चैट सिर्फ एक जोक था. हम लोगों के दिमाग में नाम बदलने की बात कभी आई ही नहीं. मुझे ऐसा लगता है कि ये जरूरी भी नहीं है. मैंने और रणवीर दोनों ने खुद का नाम कमाने के लिए काफी मेहनत की है. हमें इसे बदलने की कोई जरूरत नहीं."

बॉलीवुड में कुछ अभिनेत्रियां शादी के बाद नाम बदल लेती हैं मगर कुछ शादी के बाद भी अपने नाम में बदलाव नहीं करतीं. अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा ने शादी के बाद अपने सरनेम को नहीं बदला. वहीं सोनम कपूर, करीना कपूर और ऐश्वर्या राय ने शादी के बाद अपने नाम में बदलाव किए.

नवंबर 2018 में दीपिका और रणवीर ने सिंधी और कोंकणी रीति-रिवाज से शादी की और अपने 6 साल पुराने रिलेशनशिप को नया आयाम दिया. शादी चर्चा का विषय रही और शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह की हालिया फिल्म "सिम्बा" बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल रही है. इसके अलावा उनकी फिल्म गली बॉय फरवरी में रिलीज के लिए तैयार है. वहीं दीपिका, मेघना गुलजार की फिल्म "छपाक" में काम करती नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement