ईशान ने दीपिका की सेल्फी का उड़ाया मजाक, स्टार वॉर्स के इस किरदार से की तुलना

दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मिरर सेल्फी शेयर की. फोटो में वो अपने हेयर कलर करवा रही हैं. दीपिका के इस फोटो का ईशान खट्टर ने मजाक उड़ाते हुए उनके लुक की तुलना स्टार वॉर्स के Chewbacca से कर दी.

Advertisement
स्टार वॉर्स के इस किरदार से हो रही दीपिका की तुलना स्टार वॉर्स के इस किरदार से हो रही दीपिका की तुलना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

द मेट गाला 2019 सोमवार रात को न्यूयॉर्क में ऑर्गेनाइज किया गया. इस इवेंट में बॉलीवुड, हॉलीवुड और फैशन से जुड़ी तमाम हस्तियों ने हिस्सा लिया. सभी ने रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरे. दीपिका पादुकोण मेट गाला में डिजनी प्रिंसेस लुक में नजर आईं थी. उन्होंने पिंक कलर का गाउन कैरी किया था. बता दें कि इस लुक के लिए दीपिका ने बहुत मशक्कत की. इस लुक को फाइनल टच देने में घंटों लग गए.

Advertisement

अब मेट गाला से पहले की दीपिका की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मिरर सेल्फी शेयर की थी. फोटो में वो हेयर कलर करवाती नजर आईं. इसमें उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है. दीपिका के बाल चेहरे को पूरी तरह कवर कर रहे हैं.

फोटो शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा था-'24/7'. दीपिका के इस फोटो का ईशान खट्टर ने मजाक उड़ाते हुए उनके लुक की तुलना स्टार वॉर्स के Chewbacca से कर दी. ईशान ने दीपिका की इस सेल्फी पर कमेंट किया है जिसमें उन्होंने पूछा है कि Chewbacca क्या ये तुम हो?

बता दें कि कस्टम मेड पिंक गाउन में दीपिका पादुकोण स्टनिंग लगीं. लेकिन दीपिका को मेट गाला लुक के लिए तैयार होना इतना आसान भी नहीं था. इसकी पीछे की वजह रही उनकी आगामी फिल्म छपाक. दरअसल, दीपिका पादुकोण फिल्म छपाक की शूटिंग से ब्रेक लेकर न्यूयॉर्क मेट गाला इवेंट का हिस्सा बनने पहुंची थीं. फिल्म में वे एसिड अटैक सर्वाइवर का रोल निभा रही हैं. छपाक लक्ष्मी अग्रवाल के संघर्ष और बुरे दौर की कहानी बयां करती है. इसलिए दीपिका के लिए एकदम से डार्क फेज से निकलर मेट गाला के फेयरीटेल और ग्लैमरस वर्ल्ड के लिए वाइब्रेट लुक लेना कठिन रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement