रणवीर सिंह के लिए 2018 बहुत खास रहा. पिछले साल रणवीर की ''पद्मावत'' और ''सिम्बा'' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी. इससे भी ज्यादा खास यह रहा है कि उन्होंने गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण से शादी कर ली. दोनों ने इटली में शादी की थी. दोनों को अक्सर एक दूसरे के प्रति प्यार का इजहार करते हुए देखा जाता है. फिर वह सोशल मीडिया हो या फिर कोई अवॉर्ड समारोह, दोनों अपना प्यार जताने से कभी नहीं चूकते हैं.
64वें फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह के दौरान भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला. दरअसल, समारोह में रणवीर को बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स अवॉर्ड) मिला और यह अवॉर्ड दीपिका ने उन्हें सौंपा. इस दौरान रणवीर ने घुटनों के बल बैठकर दीपिका से पूछा, क्या तुम्हें मुझ पर गर्व है तो उन्होंने इसका जवाब उन्होंने रणवीर को किस करके दिया. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें रणवीर घुटनों पर बैठे नजर आ रहे हैं और दीपिका उन्हें किस कर रही हैं.
बता दें कि रणवीर को यह अवॉर्ड पद्मावत फिल्म के लिए मिला है. फिल्म में उन्होंने दीपिका पादुकोण के साथ काम किया था. उन्होंने सुलतान अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था. वहीं, दीपिका ने पद्मावती और शाहिद कपूर ने महारावल रत्न सिंह का रोल प्ले किया था. फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था. हालांकि फिल्म के रिलीज के दौरान काफी विवाद भी हुआ था. इसमें रजा मुराद, जिम सर्भ, अदिति राव हैदरी जैसे एक्टर्स ने भी काम किया था.
रणवीर सिंह इन दिनों 83 फिल्म की शूटिंग में बिजी है. इसमें वह पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म के माध्यम से 1983 में भारत के क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने की कहानी की बयां किया जाएगा.
aajtak.in