दीपिका पादुकोण की लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट देखी आपने? ऐसा शायद पहली बार है जब एक्ट्रेस ने अपनी बहन के साथ इतनी फनी तस्वीर पोस्ट की है. क्या दीपिका ने ये तस्वीर अपने फैन्स को हसाने के लिए किया? नहीं. दरअसल ये तस्वीर दीपिका की ओर से अनीशा पादुकोण की उस पोस्ट का जवाब है जिसमें उन्होंने दीपिका की टांग खींची थी.
दीपिका बोलीं-शादी टाली नहीं जा सकती, अब मां और पत्नी बनने की इच्छा
कुछ घंटो पहले ही दीपिका पादुकोण की एक फनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, इतने थका देने वाले दिन के बाद, देखें मेरी बहन ने मुझे क्या भेजा है. इस तस्वीर में बहन को लेकर फनी कमेंट किया गया है कि उनका घर पर कैसा और पब्लिक में कैसा व्यवहार होता है.
बहुत सारे बच्चे चाहती हैं दीपिका पादुकोण, ये है शादी के बाद का प्लान
दीपिका ने बहन अनीशा की इस तस्वीर का मजेदार जवाब देने का मन बनाया. दीपिका अनीशा की मुंह में लड्डू ठुसे हुए एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, जब आपकी मां बोले कि आपको प्लेट में दिए गए खाने को पूरा खत्म करना है.(अनीशा, मेरी सबके सामने टांग खींचने के बदले में ये पोस्ट).
जानकारी के लिए बता दें अनीशा दीपिका से 5 साल छोटी हैं और वह बेहतरीन गोल्फ प्लेयर हैं. वह इंटरनेशनल लेवल पर इस गेम में भारत को रिप्रजेंट कर चुकी हैं.
पूजा बजाज