दीपिका का फिटनेस अवतार- कूल अंदाज में कर रहीं मुश्किल एक्सरसाइज

दीपिका की फिटनेस ट्रेनर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दीपिका बड़ी आसानी से कठिन एक्सरसाइज कर रही हैं.

Advertisement
दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण

पुनीत उपाध्याय

  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

चाहें वो अभिनय की बात हो फैशन की या फिर फिटनेस की, दीपिका पादुकोण ने खुद को हर फील्ड में साबित किया है और मौजूदा दौर में बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में शुमार हैं. इस बार वे अपनी फिटनेस की वजह से चर्चा में हैं. उनका एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे बेहद कूल अंदाज में एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं.

Advertisement

दीपिका की फिटनेस ट्रेनर यासमीन कराचीवाला ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है जिसमें दीपिका बड़ी आसानी से कठिन  एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं.

उन्होंने कैप्शन में लिखा- कैडिलैक पर लटक कर स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करतीं दीपिका पादुकोण. जिस अंदाज से वे एक्सरसाइज कर रही हैं उससे आप इस भ्रम में ना रहिएगा कि ये आसान एक्सरसाइज है. इसमें शरीर के ऊपरी हिस्से की काफी ताकत का इस्तेमाल होता है. इसके अलावा सामंजस्य, संतुलन और सक्रियता की भी खास जरूरत होती है.

ये पहला मौका नहीं है जब दीपिका का ये फिटनेस अवतार सामने आया हो. दीपिका नियमित रूप से एक्सरसाइज करती हैं और अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद इसके लिए वक्त निकालना नहीं भूलतीं.

दीपिका रणवीर सिंह के साथ रिलेशनशिप में हैं. दीपिका-रणवीर के शादी की चर्चाएं भी सुर्खियों में हैं. खबरों की मानें तो दोनों इस साल अपने रिलेशनशिप को नया अंजाम दे सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement