मेट गाला में दीवानी मस्तानी पर दीपिका पादुकोण का ये डांस वीडियो वायरल

बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण ने मेट गाला 2019 में शिरकत की. मेट गाला में ये उनकी थर्ड अपीरियंस थी. यहां दीपिका डिजनी प्रिंसेस लुक में नजर आईं. दीपिका ने Zac Posen का डिजाइन किया हुआ मेटलिक पिंक गाउन कैरी किया.

Advertisement
दीपिका पादुोकण दीपिका पादुोकण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण ने मेट गाला 2019 में शिरकत की. मेट गाला में ये उनकी थर्ड अपीरियंस थी. यहां दीपिका डिजनी प्रिंसेस लुक में नजर आईं. दीपिका ने Zac Posen का डिजाइन किया हुआ मेटलिक पिंक गाउन कैरी किया. दीपिका का फेयरी लुक सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है. अब दीपिका का एक डांस वीडियो भी वायरल हो रहा है.

Advertisement

दरअसल, दीपिका पादुकोण मेट गाला 2019 में अपनी फिल्म "बाजीराव मस्तानी" के सॉन्ग दीवानी मस्तानी पर डांस स्टेप करती दिखीं. इवेंट में एक्ट्रेस डिजाइनर प्रबल गौरंग के साथ एन्जॉय किया. प्रबल गौरंग ने सोशल मीडिया पर दीपिका का ये वीडियो शेयर किया है. वायरल वीडियो में कोई दीवानी मस्तानी के लिरिक्स गा रहा है और दीपिका एक जगह खड़ी होकर डांस स्टेप कर रही हैं.

डांस के बाद दीपिका बोलती हैं बस खुश. इस दौरान वो काफी मस्ती के मूड में दिखीं. बता दें कि प्रबल गौरंग ने पिछले साल मेट गाला में दीपिका की ड्रेस डिजाइन की थी.  

इस साल मेट गाला की थीम है-  Camps: Notes on fashion. इस थीम को फॉलो करते हुए दीपिका ने 3डी प्र‍िंटेड पीस को कम्बाइंड किया. ड‍िजनी लुक को शानदार हेयरडो के साथ कम्पलीट किया गया. शिमरी ब्रेसलेट और हूप ईयररिंग उनके लुक को परफेक्ट बना रहे थे. वो इस लुक में बेहद खूबसूरत दिखीं.

Advertisement

मेट गाला में दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंग फिल्म छपाक की शूटिंग से ब्रेक लेकर पहुंची. फिल्म छपाक को मेघना गुलजार डायरेक्ट कर रही हैं. फिल्म के दिल्ली शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म की कहानी एसिड अटैक सर्वाइवर की रियल लाइफ पर आधारित है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement