वीडियो बनाने वाली फैन का दावा, रणवीर-दीपिका ने मारपीट की

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के वायरल हो रहे वीडियो रिकॉर्ड करने वाली फैन ने सोशल मीडिया पर चौंकाने वाला खुलासा किया है.

Advertisement
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

पुनीत पाराशर

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के कुछ वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं जिनमें वह हाथों में हाथ लिए घूमते नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ये वीडियो फ्लोरिडा के हैं जहां यह कपल छुट्टियां मनाने गया हुआ था. खबर है कि इन दोनों का वीडियो रिकॉर्ड करने वाली फैन के साथ मारपीट हुई. वीडियो रिकॉर्ड करने वाली फैन जैनब खान का कहना है कि इस कपल ने उन पर हमला किया.

Advertisement

Video: सीक्रेट हॉलिडे पर दीपिका-रणवीर, एक-दूजे का हाथ थामे घूमते दिखे

एक फोटोग्राफर ने जब यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया तो जेनब ने उस पर कमेंट किया. जेनब ने लिखा, "मैंने ही यह वीडियो रिकॉर्ड किया था और मुझ पर हमला हुआ था. ये खराब एक्टर्स हैं. उन लोगों ने एक फैन को खो दिया और मेरी नजरों में अपनी इज्जत भी." फोटोग्राफर ने जब जेनब से पूरा वीडियो रिकॉर्ड करने को कहा तो उन्होंने कहा, "जरा उनके चेहरों की तरफ देखो! उन्होंने मुझसे बदतमीजी की. मेरे पास पूरा वीडियो बनाने का वक्त ही नहीं था."

जेनब ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर यह वीडियो शेयर किया और लिखा, "वो बहुत गुस्से में थे. सुपर बदतमीज लोग." सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोगों ने जेनब का सपोर्ट किया वहीं कुछ फैन्स ने उन्हें घेरा और कहा कि उन्हें रणवीर-दीपिका की निजी जिंदगी में घुसने का कोई अधिकार नहीं है. इसके जवाब में जेनब ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "मैं उनकी बहुत बड़ी फैन थीं लेकिन इतने भयानक अनुभव के बाद उनके पास कुछ भी कहने के लिए शब्द नहीं हैं."

Advertisement

निगेटिव कमेंट्स के जवाब में जेनब ने कहा, "मैं उनका पीछा नहीं कर रही थी. मैं सेलेब्स की तस्वीरें लेने वाली कोई फोटोग्राफर नहीं हूं. मैं वैकेशन पर हूं और सेलेब्स का पीछा करने के अलावा भी मेरे पास जीवन में कई ढंग की चीजें हैं." उन्होंने कहा, मैंने उन्हें दूरी से रिकॉर्ड किया था और बहुत विनम्रता से उनसे पूछा था कि क्या मैं उनके साथ तस्वीर खिंचवा सकती हूं." जेनब ने लिखा, "वो लोग जो मुझसे प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करने की बात कर रहे हैं इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि कोई भी होता तो रिकॉर्ड करता."

जेनब ने यह भी बताया कि उन्होंने दीपिका रणवीर का झगड़े के वक्त का वीडिय क्यों नहीं रिकॉर्ड किया. उन्होंने कहा, "मैंने उनका चीखते चिल्लाते हुए वीडियो नहीं बनाया क्योंकि वह मेरे बहुत करीब आ गए थे और मैं उनकी तेज आवाज से घबरा गई थी. मैं बस इतना ही कह सकती हूं कि मैंने इस एक्टर्स के लिए इज्जत खो दी है. हर कोई जो इन सेलेब्स का फैन है इस तरह से उनका बचाव कर रहा है जैसे वह उनका वकील हो. मैं आशा करूंगी कि आप जीवन में कभी उनसे एक बार मिलें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement