पिछले साल शादी के बंधन में बंधने वालीं दीपिका पादुकोण के इंस्टाग्राम पर 3 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर हो गए हैं. दीपिका ने इंस्टाग्राम पर 3 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर होने पर अपने प्रशंसकों का आभार प्रकट किया. साथ ही दीपिका पादुकोण ने एक वीडियो अपलोड किया. इस वीडियो में दीपिका मूनवॉक डांस करते हुए देखी जा सकतीं हैं. उन्होंने वीडियो का शीर्षक लिखा है, "3 करोड़ पर मूनवाकिंग, इस प्यार के लिए आभार."
साल 2018 दीपिका के लिए अच्छे नोट पर समाप्त होता दिखाई दे रहा है. दीपिका ने इसी साल नवंबर में अपने लंबे समय से ब्यायफ्रेंड रहे अभिनेता रणवीर सिंह से इटली में शादी रचाई है और अब फॉलोवरों की संख्या से वह उत्साहित हैं. बता दें कि दीपिका की शादी के बाद उनके फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है. उन्होंने इटली के लेक कोमो में नवंबर में शादी की थी.
दीपिका अब वापस अपने काम पर लौट आई हैं. उन्होंने ट्विटर पर बताया, कि वे विक्रांत मैसी के साथ मेघना गुलज़ार के निर्देशन में फॉक्स स्टार स्टूडियोज की फिल्म "छपाक" कर रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर आधारित है. दीपिका ने ट्विटर पर लिखा, ''ये एक ट्रामा और विजय कि कहानी है. इसी के साथ फिल्म में कभी ना मिटने वाली मानवता भी है."
रणवीर की बात करें तो 28 दिसंबर को उनकी फिल्म सिंबा रिलीज होगी. फिल्म में उनके अपोजिट सारा अली खान हैं. दोनों इ वक्त फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. 2018 में दीपिका की सिर्फ एक फिल्म रिलीज हुई है. पद्मावत. इसमें उनके साथ रणवीर सिंह औरशाहिद कपूर नजर आए थे. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म जनवरी में रिलीज हुई थी.
aajtak.in