टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ का ईद सेलिब्रेशन अभी से शुरू हो गया है. टीवी पर धारावाहिक ससुराल सिमर का में प्रेम और सिमर का किरदार निभाने वाले इन कलाकारों ने पिछले साल 22 फरवरी को शादी कर ली थी. खबरें थीं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन बाद में दोनों ने ये घोषणा करके सभी को हैरान कर दिया कि वे निकाह करने जा रहे हैं. ईद आने वाली है और इस कपल की तैयारियां जोरो पर हैं.
दीपिका ने तो 2 जून से ही ईद सेलिब्रेट करना शुरू कर दिया था. दोनों सबा इब्राहिम के साथ मुंबई की मशहूर जगहों पर गए और जायकेदार खाना का मजा लिया. दीपिका ने पीच कलर का सूट पहना और सफेद रंग का दुपट्टा लिया. उनके साथ शोएब डार्क ब्लू कलर के कुर्ते में नजर आए. साथ में उन्होंने उसके हिसाब से मैचिंग ब्लैक गमछा लिया हुआ है. दूसरी तस्वीर में सबा के साथ उनकी दोस्त भी नजर आ रही हैं.
शोएब और दीपिका अपनी शादीशुदा जिंदगी मजे से गुजार रहे हैं. दोनों इस ईद को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. ईद मुस्लिमों के सबसे अहम त्योहारों में से एक है. दीपिका इससे पहले भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रमजान के दौरान की तस्वीरें शेयर करती रही हैं. उन्होंने सहरी और इफ्तारी की तस्वीरें बीच-बीच में शेयर की थीं. फैन्स ने उनकी तस्वीरों को खूब लाइक और शेयर किया था.
aajtak.in