बॉलीवुड एक्टर दीपक तिजोरी की शादी की फिल्मी स्टाइल कहानी ने सभी को हैरान कर दिया है. कभी हां कभी ना, जो जीता वही सिकंदर, खिलाड़ी, सड़क जैसी फिल्में कर चुके दीपक ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी शिवानी ने उनको घर से बाहर निकाल दिया है.
यही नहीं, यह भी कहा जा रहा है कि दीपक की शादी मान्य नहीं है क्योंकि शिवानी ने अपने पहले पति को तलाक नहीं दिया है. ऐसे में दीपक की बातों का जवाब देने के लिए शिवानी की बहन कुनिका सदानंद लाल आगे आई हैं.
पत्नी होकर भी वह नहीं है दीपक तिजारी की पत्नी, जानें क्या है इस बॉलीवुड एक्टर की शादी का मामला
दीपक की साली ने दिया जवाब
कुनिका ने पिंकविला को बताया है कि शिवानी के बारे में ये बातें झूठी हैं. दीपक और शिवानी के तलाक का मामला फिलहाल कोर्ट में है और एलिमनी पर बात चल रही है. हैरानी इस बात की है कि जिस शख्स की शादी को 26 साल होने को आए, उसे अब पता लगा रहा है कि उसकी शादी मान्य नहीं है.
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बीच तलाक की वजह सामने आई
कुनिका ये आरोप भी लगाया कि कोई उनके परिवार की इमेज को खराब करने की कोशिश कर रहा है. और जहां तक इस आरोप की बात है कि शिवानी ने दीपक को घर से बसहर निकाल दिया है तो कुनिका ने कहा - दीपक का सामान उसी घर में है लेकिन वह कम ही समय यहां गुजारते हैं. उनकी एक गर्लफ्रेंड है और वह उसके घर भी ठहरते हैं. फिर वह शिवानी के बच्चे का बाप है तो वो ऐसा क्यों करेगी और क्या दीपक के पास घर की चाबी नहीं है!
हिमेश रेशमिया की 22 साल की शादी टूटी, जानें क्या है वजह
दीपक की ओर से लगे से आरोप
शिवानी ने दीपक से तलाक मांगा है और बदले में जिस राशि की डिमांड उन्होंने की है, वह दीपक देने में असमर्थ हैं. वहीं सूत्र ये भी बता रहे हैं कि शिवानी ने नौकरों से दीपक को घर में ना घुसने के निर्देश दे रखे हैं. यही नहीं, वह दीपक का कमरा भी साफ नहीं करने देती हैं. घर में जगह और खाना न मिलने की वजह से दीपक कभी पीजी में रहते हैं तो कभी किसी दोस्त की मदद लेते हैं.
वहीं दीपक की ओर से सूत्र से भी कह रहे हैं कि शिवानी ने अपने पहले पति को तलाक नहीं दिया है. इस वजह से कानूनी तौर पर शिवानी को दीपक की पत्नी नहीं माना जा सकता.
मेधा चावला