क्रिकेटर डैरेन सैमी को बोला गया 'कालू' तो स्वरा भास्कर ने सनराइजर्स को लगाई फटकार

वेस्टइंडीज क्रिकेटर डैरेन सैमी आजकल सुर्खियों में चल रहे हैं. क्रिकेटर ने आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद पर आरोप लगाया था कि उन्हें वहां कुछ सदस्य नस्ली उपनाम से संबोधित करते थे. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इसे फिर तूल दे दिया है. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद से माफी मांगने को कह दिया है.

Advertisement
 डैरेन सैमी और स्वरा भास्कर डैरेन सैमी और स्वरा भास्कर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

वेस्टइंडीज क्रिकेटर डैरेन सैमी आजकल सुर्खियों में चल रहे हैं. क्रिकेटर ने आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद पर आरोप लगाया था कि उन्हें वहां कुछ सदस्य नस्ली उपनाम से संबोधित करते थे. उन्हें कालू कहकर बुलाया जाता था. लेकिन बाद में खुद डैरेन सैमी ने इस मुद्दे को ज्यादा तूल देने से मना कर दिया था और किसी से मांफी मांगने को भी नहीं कहा था. अब जब ये विवाद ठंडा पड़ता दिख रहा था, तब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इसे फिर तूल दे दिया है. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद से माफी मांगने को कह दिया है.

Advertisement

डैरेन सैमी विवाद में कूंदी स्वरा

स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. वो कहती हैं- डैरेन अगर कोई इंसान किसी अश्वेत व्यक्ति के लिए 'N' शब्द का प्रयोग करता और कहता कि वो उस देश से ताल्लुक रखता है जहां प्यार बरसता है, तब आप क्या कहते. अब ऐसा ही कुछ कालू शब्द के साथ भी है. सनराइजर्स हैदराबाद टीम को माफी मांगनी चाहिए. उन्हें कुछ सभ्यता दिखानी चाहिए. सिर्फ यही नहीं स्वरा ने डैरेन के प्रति सहानुभूति भी दिखाई थी और ट्वीट कर कहा था कि उन्हें उनके लिए बुरा लग रहा है.

अब स्वरा ने ऐसा रिएक्शन तब दिया था जब डैरेन ने कहा था कि उन्हें काला होने पर गर्व है. डैरेन ने ट्वीट कर बताया था- मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने एक शख्स से बेहतरीन बात की है. अब हम साथ में कोशिश कर रहे हैं कि लोगों को कैसे जागरूक किया जाए. नकारात्मकता के ऊपर ध्यान नहीं देना है. मुझे बताया गया है कि वो उस देश से आते हैं जहां प्यार बरसता है.

Advertisement

अनुष्का-नुपुर के बाद कंगना रनौत बनी हेयर स्टाइलिस्ट, बहन रंगोली का किया हेयरकट

दीपिका की केजरीवाल से गुहार, अस्पताल में नहीं बेड, कैसे करूं कोरोना पॉजिटिव मां का इलाज

डैरेन नहीं रखते स्वरा से इत्तेफाक

स्वरा भास्कर ने इसी ट्वीट के बाद डैरेन को सलाह दी थी कि उन्हें सनराइजर्स से माफी मंगवानी चाहिए. लेकिन डैरेने की सोच एक्ट्रेस से जुदा है. वो अब किसी से भी माफी नहीं मंगवाना चाहते हैं. वो सिर्फ चहाते हैं कि समाज में ज्यादा जागरूकता फैले और लोग हर किसी का सम्मान करना सीख जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement