आमिर खान की आने वाली फिल्म 'दंगल' का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. ट्विटर पर आमिर खान ने इस पोस्टर को शेयर किया है. फिल्म के इस पोस्टर में आमिर खान अपनी बेटियों संग पिता के किरदार में नजर आ रहे हैं.
पोस्टर में आमिर और उनकी बेटियों का लुक यकीनन सबका ध्यान आकर्षित करने वाला है और उससे भी मजेदार है इस पोस्टर की पंचलाइन. जिसमें लिखा गया है, 'म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के'. यानी हरियाणवी पहलवान महावीर फोगट के किरदार में आमिर खान कह रहे हैं कि उनकी बेटियां किसी भी लिहाज से लड़कों से कम नहीं हैं.
आपको बता दें कि फिल्म 'दंगल' हरियाणा के जाने माने पहलवान महावीर फोगाट और उनकी रेस्लर बेटियों गीता फोगाट और बबीता फोगाट की जिंदगी पर आधारित है.
फिल्म 'दंगल' इस साल 23 दिसंबर को रिलीज होगी.
पूजा बजाज