पर्दे पर जिसके पिता बने हैं, उस 'बेटी' की शादी में जाएंगे आमिर खान

फिल्म 'दंगल' में आमिर खान रेसलर गीता फोगाट के पिता महावीर फोगट का किरदार निभा रहे हैं. आमिर 20 नवंबर को असली गीता फोगाट की शादी में शिरकत करेंगे.

Advertisement
गीता, बबिता, साक्षी तंवर के साथ आमिर खान गीता, बबिता, साक्षी तंवर के साथ आमिर खान

सिद्धार्थ हुसैन

  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

खबर है कि आमिर खान 20 नवंबर को रेसलर गीता फोगाट की शादी में जाएंगे. दरअसल आमिर खान की जल्द रिलीज होने वाली फिल्म 'दंगल', फोगाट परिवार की जिंदगी से प्रेरित है. फोगाट परिवार का रेसलिंग की दुनियां में बहुत बड़ा योगदान है.

आमिर 'दंगल ' में गीता के पिता यानि रेसलर महावीर सिंह का किरदार निभा रहे हैं. 'दंगल' की शूटिंग के दौरान आमिर खान की फोगाट परिवार से बहुत अच्छी दोस्ती हो गयी थी. कुश्ती के दावं-पेंच से लेकर फिल्म की रिसर्च में पूरे परिवार ने आमिर की बहुत मदद की है.

Advertisement

जब आमिर खान को गीता फोगाट की शादी का न्यौता मिला तो उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम दर-किनार कर बिलाली, हरियाणा में गीता की शादी में जाने की तैयारी कर ली है. आमिर के साथ उनकी फिल्म 'दंगल' की हीरोइनें और डायरेक्टर नीतीश तिवारी भी जाएगें. गीता फोगट की शादी रेसलर पवन कुमार से हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement