प्रोफेशनल हो गए डब्बू अंकल, फिर वायरल हुआ चाचा के नाच का नया वीडियो

डांसिंग अंकल संजीव श्रीवास्तव एक बार चर्चा में हैं. उनके डांस का नया वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. म्यूजिक वीडियो का नाम है चाचा नाच.

Advertisement
संजीव श्रीवास्तव संजीव श्रीवास्तव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

डांसिंग अंकल संजीव श्रीवास्तव एक बार फिर चर्चा में हैं. गोविंदा के गाने 'आप के आ जाने से' पर स्टाइल में धमाकेदार डांस करने के बाद वो इंटरनेट सेंसेशन बन गए थे. उनके डांसिंग मूव्स के लोग दीवाने हो गए थे. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उनके डांस की तारीफ की थी. सुर्ख़ियों में आने के बाद डब्बू अंकल के कई डांस वीडियो आए, लेकिन वो उतने मशहूर नहीं हुए जितना पहला वाला हुआ था. हालांकि अब उनके डांस का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.

Advertisement

दरअसल, ये डब्बू अकंल का म्यूजिक वीडियो है. जिसे रिलीज किया गया है. म्यूजिक वीडियो का नाम है 'चाचा नाच'. इस वीडियो में डब्बू अकंल ने शानदार मूव्स दिखाए हैं. उनके डांस का वीडियो प्रोफेशनल तरीके से शूट किया गया है. वीडियो में बेनी दयाल और जासिम भी उनके साथ गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. अब तक वीडियो को 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. डब्बू अंकल का वीडियो यूट्यूब पर जासिम के चैनल पर रिलीज हुआ है.    

यहां देखें वीडियो...

बता दें कि डब्बू अंकल का शादी में किया गया एक डांस काफी वायरल हुआ था. ये डांस उन्होंने गोविंदा के गाने पर किया था. इस वीडियो के बाद डब्बू अंकल इतने पॉपुलर हो गए कि उनसे कई सेलिब्रिटीज ने मुलाक़ात की. वो एक कमर्शियल में भी नजर आए. देशभर में  उन्होंने कई शोज भी किए. डब्बू अंकल टीवी शो ''डांस दीवाने'' में अपनी पत्नी के साथ आए थे. यहां उनकी गोविंदा से मुलाकात हुई. गोविंदा ने भी उनके डांस की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि मेरे जिस गाने को शूट होने में 9 घंटे लगे, उसे डब्बू जी ने 5 मिनट में कर दिया.

Advertisement

आजतक को दिए एक पुराने इंटरव्यू में डांसिंग अंकल ने कहा, "मैं 10 साल की उम्र से डांस कर रहा हूं. मैं डांस के प्रति बेहद भावुक हूं. डांस मेरी पहली प्राथमिकता है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement