Viral: सपना चौधरी का फनी वीडियो, ओले खाते हुए दिखीं

सपना चौधरी के आए दिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. अब उनका एक और वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. सपना की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म रिलीज हो गई है.

Advertisement
सपना चौधरी सपना चौधरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

डांसर सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. आए दिन उनके फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. अब उनका एक और वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. इस बार उनका एक अलग अंदाज देखने को मिला. दरअसल, इस वीडियो में सपना चौधरी ओले खाती नजर आ रही हैं.

शुक्रवार को देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई थी. कुछ जगह तो ओले भी पड़े. सपना भी सुहावने मौसम का लुत्फ उठाती नजर आईं. ओले खाते हुए सपना का वीडियो उनके फैन पेज पर शेयर किया गया है. डांसर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस दौरान सपना का लुक एकदम सिंपल है. उन्होंने बाल बांधे हुए थे और लाइट पिंक कलर की स्वेटशर्ट पहनी है.   

Advertisement

बता दें कि सपना की फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' शुक्रवार को रिलीज हो गई है. इसमें सपना आईपीएस अफसर का किरदार निभा रही हैं. इसमें उनका एक्शन अवतार दिखेगा. फिल्म का निर्देशन  हादी अली अबरार ने किया है. इसमें विक्रांत आनंद, जुबैर के. खान, अंजू जाधव, नील मोटवानी और साईं भलाल भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी 4 कॉलेज फ्रेंड्स की है.

सपना भोजपुरी, हिंदी, पंजाबी, हरियाणवी सिनेमा में कई आइटम सॉन्ग कर चुकी हैं. उन्हें बिग बॉस से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. इस शो के बाद उनकर जबरदस्त मेकओवर देखने को मिला. सपना के लाइव कन्सर्ट में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement