इसमें कोई दोराय नहीं है कि अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े महानायक हैं. इस इंडस्ट्री में उन्होंने 5 दशकों का सफर तय कर लिया है. इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दीं. करियर की शुरुआत में संघर्ष करने के बाद उन्हें जंजीर फिल्म से सफलता मिली और वे इंडस्ट्री में एंग्री यंग मैन के नाम से मशहूर हुए. इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. बॉलीवुड के शहंशाह, बॉलीवुड के महानायक, सदी के महानायक जैसे उपनाम उनके साथ जुड़ते गए. सिनेमा में 50 साल पूरा करने पर उन्हें सिनेमा जगत के सबसे बड़े सम्मान दादा साहेब फाल्के सम्मान से नवाजा जाएगा. इस खबर के फैलते ही बिग बी को बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं.
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ये जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर की. इसी के बाद से उन्हें बधाइयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. बॉलीवुड से भी उन्हें बधाइयां मिल रही हैं. एक्टर अनिल कपूर, फिल्म डायरेक्टर करण जौहर समेत कई सारे कलाकारों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
करण जौहर ने लिखा- इस लैजेंड के बिना इंडियन सिनेमा की कल्पना तक नहीं की जा सकती. उन्होंने सिनेमा को फिर से परिभाषित किया है. उनके द्वारा प्ले किया गया छोटे से छोटा रोल भी सिनेमा के लिए एक बड़ा योगदान है.
एक्टर अनिल कपूर भी अमिताभ बच्चन को अपना आदर्श मानते हैं. उन्होंने इस मौके पर लिखा- ''भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा कलाकार. वे एक प्रमाणिक रॉकस्टार हैं. मैं उनके एरा में काम कर के सम्मानित महसूस कर रहा हूं.'' इन कलाकारों के अलावा रवि किशन, रमेश बाला और मधुर भंडारकर ने भी उन्हें बधाई दी है.
aajtak.in