सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म दबंग 3 इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होने जा रही है और महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म का प्रोडक्शन अरबाज खान और निखिल द्विवेदी के हाथों में है. सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म के पहले पार्ट में सलमान की लव इंट्रेस्ट का किरदार निभाया था और इस फिल्म में महेश मांजरेकर सोनाक्षी के पिता के रोल में थे.
दबंग 3 में महेश एक बार फिर से नजर आएंगे. हालांकि इस बार वह सिर्फ कैमियो रोल करेंगे. बात करें दबंग 3 में सई के किरदार की तो वह सेकेंड फीमेल लीड प्ले कर रही हैं. सई का किरदार सलमान के युवा किरदार की लव इंट्रेस्ट का होगा.
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक महेश अपनी बेटी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बहुत ज्यादा सीरियस हैं. लगता है कि वह अपनी बेटी के साथ बहुत स्ट्रिक्ट हैं. मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक महेश ने अपनी बेटी के लिए 'नो डेटिंग क्लॉज' लगाया हुआ है और वह चाहते हैं कि उनकी बेटी सिर्फ काम पर ध्यान दे.
सलमान खान की फिल्म दबंग 3 इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में है. सलमान इससे पहले भारत में कटरीना कैफ के साथ नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस किया था. ये फिल्म प्रियंका चोपड़ा के बैकआउट के चलते बहुत ज्यादा सुर्कियों में रही थी.
aajtak.in